राजगढ़ (धार) । श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर त्रिस्तुतिक संघ का अधिवेशन 26 मार्च रविवार को आयोजित हुआ, प्रदेश भर से 25 से अधिक स्थानों के श्री संघों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।
आचार्य श्री हेमेंद्र सूरीश्वरजी एवं आचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वर जी म सा द्वारा स्थापित मध्य प्रदेश त्रिस्तुतिक श्री संघ संस्था के इस अधिवेशन में सम्पूर्ण मप्र से पदाधिकारी व समाज जन शामिल हुए। मप्र त्रिस्तुतिक संघ के अध्यक्ष संतोष नाकोड़ा झाबुआ व महामंत्री शौकीन जैन ने बताया कि दादा गुरुदेव राजेंद्र सूरीजी की वर्ष 2026 में 200 वी जन्म जयंती भव्य रूप से मनाने हेतु विस्तृत रूप रेखा बनाई ।
संस्था का उद्देश्य त्रिस्तुतिक समाज के उत्थान,समाज को संगठित कर मजबूत बनाने , यूवाओ को रोजगार देने के उद्देश्य से आयोजित इस अधीवेशन मे राष्ट्रीय अध्यक्ष चम्पालाल वर्धन मुम्बई, राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पराज वोहरा जालोर, श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के उपाध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी मुम्बई अखिल भारतीय त्रिस्तुतिक संघ के उपाध्यक्ष द्वय श्री धर्मचंद्र चपडोद, राजेश वरमेचा एवँ राष्ट्रीय मंत्री अनिल चोपड़ा,संजय सर्राफ राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष,संजय कोठारी राष्ट्रीय मंत्री,मुकेश वर्धन राष्ट्रीय सगंठन मंत्री,शौकीन जैन प्रान्तीय मंत्री,सचिन सर्राफ कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष मंचासिन थे। कार्यक्रम का संचालक संजय काठी ने किया।
त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील बाफना ने बताया संस्था का उद्देश्य समाज उत्थान समाज के कमजोर परिवार जरूरतमंदों को आगे बढ़ाना युवाओं को रोजगार देना शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें अच्छी शिक्षा के लिए बड़ी संस्थाओं से जोड़ कर आत्म निर्भर बनाना ,समाज के प्रत्येक परिवार को एक सूत्र में बांधना मुख्य उद्देश्य को लेकर किया गया, जिसमें देशभर से आए युवाओं ने अपनी बातें रखी ,जिसका मंच ही समाधान मंच पर किया गया।
अतिथि पृथ्वीराज कोठारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि तीर्थ की गरिमा एवम आगामी कार्यक्रम में मंच पर अतिथियों को सिर्फ तिलक से ही सम्मान करना चाहिए,तीर्थ परिसर में किसी भी श्रावक या ट्रस्टी के फ्लेक्स बैनर नही लगने चाहिए,अतिथि मुकेश वर्धन एवं चंपालाल वर्धन द्वितीय सत्र में अपनों से अपनी बात में युवाओं ने अपनी अपनी बात रखी जिसमे प्राइवेट स्कूलों में इंग्लिश मीडियम में संस्कारों की कमी को दूर करने के लिए जैन संस्कार भी दी जाए इसके लिए स्कूल खोले जाए, बिना ब्याज के राशि देकर शिक्षा का लोन देकर उन्हें अच्छी शिक्षा मिले ,एवम समाज के प्रतिभाशाली बच्चो को अच्छे अंक प्राप्त होने के बाद भी उन्हें नौकरी मिले,शादियों में फिजूलखर्ची एवं दिखाओ के चक्कर में कमजोर वर्ग परिवार अपनी गाढ़ी कमाई खर्च कर देता है,जिससे कर्ज में दब रहा हे, उस पर भी इस विचार किया जाए , मंच से मुकेश वर्धन ने कहा कि मुझे 10 जैन परिवार को मंदिरों रहने ठहरने अच्छी सेलरी के साथ नोकरी पर रखने के लिए उन परिवार के नाम मुझे देवे तथा युवाओं को रोजगार के लिए जिला स्तर पर एजेंसी देने के लिए बड़े उद्योगपति एवम कंपनियों से जुड़ने के लिए युवाओं को व्यापार , नौकरी के लिए जिला स्तर पर एक समिति गठित कर उन्हें नौकरी या रोजगार से लगाने की बात कही , साधु संतो के लिए बिहार ग्रुप बनाकर उनके आहार विहार की व्यवस्था प्रत्येक गांव एवम शहरो में संस्था का गठन की तैयार कि जावेगी ,इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारणी अध्यछ सचिन सराफ ने कहा राजगढ़ के जैन समाज के 5 युवाओं को रोजगार से लगाया जाएगा उसके लिए मेरे से संपर्क करे।
इस आयोजन में इंदौर ,रतलाम, नीमच, मंदसौर,नागदा प्रतापगढ़,जावरा, छोटी सादड़ी,पिपलोदा,जीरन,चीताखेड़ा,खारवा,नारायणगढ़,मल्हारगढ़,उज्जैन,दलोदा,खाचरोद,देवास,बड़नगर,अलीराजपुर,बदनावर,धार,राजगढ़,जावरा,बड़ीसादड़ी,सागवाडा,झाबुआ,डूंगरपुर,नीमच,अरनोद,मनासा,लोडकिया, थांदला,बामनिया,टांडा,मुंबई,जोबट,बोरी ,उदयगढ़,भाबरा,बांसवाड़ा आदि प्रदेश भर के हजारों की संख्या में पदाधिकारी वरिष्ठ जन की उपस्थिति में आयोजन हुआ। उक्त जानकारी प्रदेश मिडिया प्रभारी सुनील बाफना राजगढ़ धार ने दी।