राजगढ़(धार) । हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा दत्तीगांव सोश्यल ग्रुप के तत्वाधान में सराफा एसोसिएशन के विशेष सहयोग से रंग पंचमी पर विशाल फागोत्सव यात्रा निकाली गई।
अध्यक्ष निलेश सोनी ने बताया कि पूर्ण रूप से धार्मिक यात्रा सुबह 11 बजे श्री अम्बिका माताजी आदेश्वरजी मंदिर चौक से प्रारंभ हुई।यात्रा में प्रसिध्द भजन गायक शशांक तिवारी कुंदनपुर ने अपनी प्रस्तुतियों से संमा बांधा।यात्रा में कलर ब्लोवर मशीन द्वारा सूखे रंग उड़ाए गए। जिससे पूरे नगर में उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ।आकर्षक रथ पर श्री राधाकृष्ण की आकर्षक प्रतिमा विराजित की गई थी।
यात्रा में अतिथि भाजपा नेता संजय बघेल,सांसद प्रति.डॉ बलबहादुरसिंह राठौर,जनभागीदारी समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र मंडलोई,पार्षद पंकज बारोड,पार्षद रमेशसिंह राजपूत,पार्षद चिन्टु चौहाण, पार्षद मुकेश खिमुर,अजय जायसवाल,शम्भू परवार सराफा एसोसिएशन पदाधिकारी व आम धार्मिक जन उपस्थित रहें।