BREAKING NEWS
latest



 

राधा कृष्ण फिटनेस क्लब व डान्स सेंटर का शुभारम्भ

Inauguration of Radha Krishna Fitness Club and Dance Center



     राजगढ़(धार)। नगर की राजेन्द्र कॉलोनी में राधा कृष्ण फिटनेस क्लब का शुभारम्भ हुआ। पार्षद रितु निलेश सोनी ने फीता काटकर क्लब का शुभारम्भ किया।
    क्लब में डान्स टीचर पूजा जैन ने बताया कि क्लासिकल,कथक,भरतनाट्यम आदि महिलाओं व बच्चों को सिखाया जाएगा वही फिटनेस व योगा ट्रेनर सपना चौहान ने बताया कि योगा फिटनेस सहित एरोबिक्स आदि की ट्रेनिंग महिलाओ व बच्चों को दी जाएगी।इस अवसर पर संचालक पूजा जैन,रानी भाटी,विजिया बाफना,रानू जैन,भावना सोनी आदि उपस्थित रहे।
« PREV
NEXT »