- मोहनखेड़ा आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है - जिनचंद्र विजय
- जैन कवि-साहित्यकार जैन समाज की धरोहर है - नाहटा
- जैन सिद्धांतों को आत्मसात करें - अनिल जैन
- साहित्य समाज का दर्पण है - नरेन्द्रपाल जैन
- जैन कवि संगम ज्ञान गुरुद्वारा है - कवि हर्षदर्शी
राजगढ़ (मोहनखेडा)। जैन कवि-साहित्यकारों के अंतरराष्ट्रीय समूह का दो दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन श्री मोहनखेड़ा तीर्थ की पावन पुण्य धरा पर भारत भर से आए जैन कवि-साहित्यकारों की उपस्थिति में 7-8 जनवरी को विभिन्न साहित्यिक अनुष्ठानों के साथ सम्पन्न हुआ ।
राष्ट्रीय महामंत्री जगदीप जैन "हर्षदर्शी" ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिवेशन का मंगल प्रारंभ कवि-साहित्यकारों द्वारा जिनालय-दर्शन के साथ हुआ, जिसमें शोभायात्रा के रूप में नृत्य करते हुए जिनालय में आदिनाथ प्रभु के दर्शन, चैत्यवंदन व गुरुदेवश्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा के जिनालय में गुरुवन्दन किया ।
अधिवेशन का प्रथम सत्र खुला अधिवेशन के रूप में हुआ । निश्रादाता मुनिराजश्री जिनचंद्रविजयजी म.सा द्वारा मंगलाचरण किया गया । तत्पश्चात् समारोह के मुख्य अतिथि अनिल जैन (सेशन जज-दिल्ली) व विशेष अतिथि विजयसिंह नाहटा (अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-प्रतापगढ़ व समाजसेवी भरत जी मुणोत-चेन्नई आदि द्वारा दीप-धूप प्रज्वलन कर किया गया । माँ सरस्वती की वंदना प्रीतिमा पुलक ने सुन्दर गीत सा की । वरिष्ठ कवि कैलाश जैन "तरल" ने सुमधुर स्वर नवकार महामन्त्र महिमा गीत सुनाकर सभा को नवकारमय बना दिया । संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्रपाल जैन ने अतिथियों व सदस्यों का जैन कवि संगम की ओर से भावभीना स्वागत करते हुए संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला । आपके द्वारा रचित जैन कवि संगम के प्रतिनिधि गीत "हमारा जैन कवि संगम...को सूरत की कवयित्री शकुन सरगम ने मीठे कंठ द्वारा प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया ।
जैन कवि संगम के संरक्षक व राष्ट्रीय महामंत्री जगदीप जैन "हर्षदर्शी" ने संस्था का राष्ट्रीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि संस्था की देश के दस राज्यों में इकाईयाँ हैं, जिनमें 500 से अधिक सदस्य साहित्य-सेवा को समर्पित हैं । कवि हर्षदर्शी ने बताया कि जैन कवि-साहित्यकारों को उचित काव्य-मंच व प्रोत्साहन देने के साथ संस्था राष्ट्र-चेतना की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है । भविष्य में जैन कवि सम्मेलन, राष्ट्रीय संगोष्ठियाँ, काव्य-संकलन प्रकाशन, सोशल मिडिया पर काव्य-कार्यशालाएं आदि देश भर में आयोजित किये जायेंगे ।
विशेष अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विजयसिंह जी नाहटा ने अपने उद्बोधन में जैन कवि संगम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जैन कवि-साहित्यकार समाज की धरोहर है । आपने जैन कवि संगम के देश भर में चहुँमुखी विकास का आह्वान किया ।
सेशन जज-दिल्ली अनिल जी जैन ने जैन सिद्धांतों को आत्मसात करने पर बल देते हुए शुद्धाचरण से जीवन सँवारने की बात कही । आपने प्रथम बार मोहनखेडा तीर्थ स्पर्शना-वन्दना के लिए जैन कवि संगम व अपनी धर्मपत्नी सरिता जैन का आभार व्यक्त किया ।
समाजसेवी भरत मुणोत-चेन्नई ने जैन कवि संगम के विस्तार व विकास के बारे महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए तीन वर्ष के कार्यों की सराहना करते हुए अपनी और से हरसंभव सहयोग की बात कही, जिसका करतल ध्वनि से स्वागत हुआ ।
मुनिराज श्री जिनचंद्रविजयजी म. सा. ने जैन कवि संगम के सदस्यों को मंगल आशीर्वाद देते हुए कहा कि मोहनखेडा वही आता है जिसे गुरुदेवश्री बुलाते हैं । यह तीर्थ आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है । जैन कवि-साहित्यकारों को यहाँ की आध्यात्मिकता का अनुभव अवश्य होगा ।
इस अवसर पर जैन कवि संगम के वरिष्ठजनों सर्वश्री कैलाश जैन तरल-उज्जैन, हुकुमचंद कोठारी-मुम्बई, सुगनचंद जैन-उज्जैन, सुनील रांका-इन्दौर, राजेन्द्र जैन-उज्जैन, आशारानी जैन-झालावाड़ आदि को माला-प्रतीक-चिह्न व नवकार उपरणा अर्पण कर सम्मानित किया गया ।
देशभर में कार्यरत जैन कवि संगम की इकाईयों को उत्कृष्ट साहित्यिक आयोजनों के लिए प्रतीक चिह्न, माला, शाॅल अर्पण कर सम्मानित किया गया ।
तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन के संयोजक दिनेश जैन, मनोज जैन मनोकामना एवं निर्मल जैन नीर का राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ओर से अभिनन्दन किया गया ।
अधिवेशन का काव्यमयी संचालन जगदीप जैन "हर्षदर्शी" ने किया ।
अधिवेशन के द्वितीय सत्र में तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली की इकाईयों ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते भावी योजनाओं के बारे में बताया । इस अवसर पर साहित्यकार विजय नाहटा , डाॅ. पूनम गुजरानी, नरेन्द्रपाल जैन व डाॅ. अरूणा मुणोत की कृतियों का लोकार्पण किया गया, इस सत्र का कुशल संचालन डाॅ. पूनम गुजरानी-सूरत द्वारा किया गया । अधिवेशन के संयोजक मनोज जैन "मनोकामना" ने माँ-पिता विषयक स्वरचित कविता-पोस्टर व सीडी का वितरण करते हुए अधिवेशन में पधारे हुए अतिथियों, सदस्यों, मोहनखेडा ट्रस्ट, पत्रकारों आदि का जैन कवि संगम की ओर से आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर पत्रकारों का अभिनन्दन किया गया ।
रात्रि में ॠषभ ध्यान सभागार में विराट कवि सम्मेलन हुआ । जिसमें जैन कवि संगम के वरिष्ठ व नवोदित कवियों ने विविध रसों में रात्रि 9 बजे से रात्रि 2 बजे तक काव्यपाठ कर तीर्थ परिसर में दर्शनार्थ पधारें श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । कवि सम्मेलन का संचालन संदेश जैन ने कुशलतापूर्वक किया ।
अधिवेशन के दूसरे दिन सदस्यों ने प्रातः जिनालय में दर्शन, पूजा आदि का लाभ लिया । तत्पश्चात् जैन कवि संगम के समस्त सदस्य श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के निकट श्री जयन्तसेन म्युजियम गये, जहाँ ट्रस्टी संजय जी हरण के नेतृत्व में म्युजियम का अवलोकन किया । यहाँ प्रदर्शित विभिन्न सुन्दर झाँकियों और सारगर्भित विवेचना ने सभी कवि-साहित्यकारों को बेहद प्रभावित किया । यहाँ ट्रस्ट के द्वारा जलपान कर स्वागत किया गया ।
स्नेह, सौहार्द और अपनत्व के आध्यात्मिक वातावरण में आयोजित तृतीय अधिवेशन की सुमधुर यादों के साथ सभी ने एक-दूसरे को विदाई दी ।