राजगढ़ / मोहनखेड़ा (धार) म.प्र.। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में गुरु सप्तमी महामहोत्सव के दौरान 28 दिसम्बर को शाम 4 बजे विशाल आयंबिल भवन जो बनकर तैयार हो चूका है उसका उद्घाटन श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के ट्रस्टीगणों व लाभार्थी परिवार श्रीमती दिवालीबाई बाबुलालजी मिश्रीमलजी वर्धन परिवार के पुत्रों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा
स्मरण रहे श्रीमती दिवालीबेन बाबुलालजी मिश्रीमलजी वर्धन ने दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्ठम पट्ट गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से आयंबिल भवन श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में बनाने का संकल्प कुछ वर्षो पहले लिया था । लगभग 13 माह पूर्व इस आयंबिल भवन के निर्माण हेतु आधारशिला ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टीगणों की उपस्थिति में रखी गई थी । अब यह आयंबिल भवन बनकर तैयार हो चूका है श्री मोहनखेड़ा तीर्थ ट्रस्ट को समर्पित करने के पश्चात् गुरु सप्तमी महापर्व पर लगभग 5 हजार से अधिक आयंबिल के तपस्वी इस नवनिर्मित आयंबिल भवन में आयंबिल की तपस्या करेगें ।
श्री बाबुलालजी मिश्रीमलजी वर्धन भी श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के ट्रस्टी थे समाजसेवा में हमेशा अग्रणी रहते थे व दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के अनन्य भक्त थे व पाट परम्परा के पंचम गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद्विजय विद्याचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. से लेकर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. तक के सभी आचार्यों का आशीर्वाद व सानिध्य प्राप्त था । बाबुलालजी वर्धन ने अपने जीवनकाल में कई सद्कार्यो को किया है साथ ही आप राज हर्ष हेमेन्द्र ट्रस्ट नाकोड़ा के अध्यक्ष, वर्धनमान जिनालय ट्रस्ट, वर्धमान हाईट के भी अध्यक्ष रहे है। गुरु राजेन्द्रसूरि चिकित्सालय, पावापूरी जल मंदिर, शंखेश्वर, राजेन्द्र भवन पालीताणा, अरविंदकुंज जैन संघ व वर्धमान नगर मंदिर के ट्रस्टी रहे है आपने गुरु राजेन्द्र चिकित्सालय में डायलिसिस मशीन मरीजों की सुविधा हेतु प्रदान की व तीर्थ की धर्मशाला में दो कमरों का भी लाभ लिया है। श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में मुलनायक आदिनाथ प्रभु व काउसग्ग मुद्रा में आदेश्वर भगवान की अमर ध्वजा का लाभ भी लिया है । श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में सप्तम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के चातुर्मास का भी लाभ प्राप्त किया था। इस अवसर पर श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ द्वारा श्रीमती दिवालीबेन बाबुलालजी वर्धन परिवार के परिजनों का अभिनन्दन किया जावेगा ।