BREAKING NEWS
latest

गुरु सप्तमी महापर्व पर श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में आयेगा गुरुभक्तों अपार सैलाब



  राजगढ़ / मोहनखेड़ा (धार) म.प्र. । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में गुरु सप्तमी महामहोत्सव का त्रिदिवसीय भव्य आयोजन किया जा रहा है । महोत्सव के द्वितीय दिन बुधवार को शत्रुंजयावतार प्रभु श्री आदिनाथ भगवान व दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के समाधि मंदिर सहित परिसर के समस्त गुरु समाधि मंदिरों की रंग बिरंगे पुष्पों की सजावट की गई साथ ही पूरे मोहनखेड़ा तीर्थ को विद्युत सज्जा की रंग बिरंगी छटाओं के साथ सजाया गया । प्रातःकाल की बेला में प्रातः 5 बजे से गुरुभक्तों की लम्बी लम्बी कतारें वासक्षेप पूजा के लिये लग गई सभी गुरुभक्तों ने कतारों में अपनी बारी का 2-2 घण्टे तक इंतजार किया। पौष सुदी छट का यह नजारा देखने काबिल था वासक्षेप पूजा के पश्चात् गुरु भक्तों ने प्रभु आदिनाथ भगवान व दादा गुरुदेव का अभिषेक कर केसर पूजा व आरती की। देश भर से हजारों गुरु भक्तों का जमावड़ा श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में लगा हुआ है । हर गुरुभक्त गुरुसप्तमी महामहोत्सव के दिन दादा गुरुदेव के श्रीचरणों में अपना मस्तक झुकाकर दादा गुरुदेव से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की मिन्नते करते है वही रात्रि की भक्ति भावना में हर गुरुभक्त भक्ति रस में सरोबार होकर अपनी पूरी मस्ती के साथ झुमने लगता है ।

  आज बुधवार दोपहर में श्रीमती दिवालीबाई बाबुलालजी वर्धन परिवार की और से दादा गुरुदेव के समाधि मंदिर प्रांगण में गुरुपद महापूजन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती मुनि मण्डल एवं श्रमणी मण्डल की निश्रा रही महापूजन में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी ट्रस्टीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

  शाम 4 बजे श्रीमती दिवालीबाई बाबुलालजी वर्धन परिवार द्वारा नवनिर्मित आयंबिल भवन का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस अवसर पर श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के ट्रस्टीगणों ने आयंबिल भवन निर्माता परिवार का बहुमान किया गया । कार्यक्रम में श्री मोहनखेड़ा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सेठ, उपाध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी, महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, कोषाध्यक्ष हुकमीचंद बागरेचा, ट्रस्टी सर्वश्री - शांतिलाल जैन, मांगीलाल पावेचा, चम्पालाल वर्धन, जयंतीलाल बाफना, बाबुलाल खिमेसरा, शांतिलाल दैयप, मेघराज जैन, संजयकुमार सराफ, मांगीलाल रामाणी, सांकलचंद तातेड़, आनन्दीलाल अम्बोर, कमलेशकुमार पांचसौवोरा, बाबुलाल डोडियागांधी, भेरुलाल गादिया, पुष्पराज बोहरा, जयंतीलाल कंकुचोपड़ा, पारसमल बालगौता, तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, सहप्रबंधक प्रीतेश जैन सहित कई वरिष्ठ समाजसेवी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

  स्मरण रहे उक्त आयंबिल भवन की प्रेरणा गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. ने श्रीमती दिवालीबाई बाबुलालजी वर्धन को दी थी इस आयांबिल भवन का स्वप्न श्री बाबुलालजी वर्धन के द्वारा देखा गया था इस स्वप्न को उनके पुत्रों ने आज साकार किया और अपने पिता की इच्छा को पूर्ण किया ।

   शाम को रंगारंग भक्ति भावना का आयोजन हुआ जिसमें चढ़ावा हेतु जाजम बिछाई गई ।

« PREV
NEXT »