मनोरंजन : निर्माता मनीषा राणावत ने इंडिया में रिकॉर्ड रचा है। मनीषा राणावत का ये अंदाज़ सबको चकित करने वाला है। मनीषा राणावत इंस्टाग्राम पर छाई रहती है.रोज मनीषा अपनी फोटो और विडियो शेयर करती हैं, जिनमे अलग-अलग उल जुलूल हरकते करती हुए नज़र आती हैं।
पिछले दिनों में मनीषा ने काफ़ी सारी पोस्ट साझा की है जो कभी भगवान की भक्ति मैं मग्न होती हुई नजर आती है तो कभी मनीषा खूब पार्टी करती है,निर्माता का ये क्यूट अंदाज चकित करने वाला हैं।
इस बार मनीषा ने एक पोस्ट साझा की है जो सबको चोकाने वाला है जहा मनीषा ने लिखा है Glenfiddich ‘ Rare Collection’ 50 year old Single Malt Scotch Whisky ये 45 लाख खर्च करने के बाद वाली खुशी ज़ाहिर करती है.Rare Collection खरीदना अपने आप मे रिकार्ड है अब तक की जानकारी के मुताबिक़ हिंदुस्थान मैं चार लोगो ने ये Rare Collection खरीदा है और अब मनीषा ने 5 वे स्थान पे अपना नाम दर्ज करवा के नया रिकॉर्ड कायम किया है ।
बता दें कि मनीषा अपनी आने वाली फिल्म Jahaan को लेकर चर्चा में आ गई हैं. हालांकि इस फिल्म की आधिकारिक पृष्टि होना बाकी है।
https://instagram.com/filmmakermanisharanawat?igshid=YmMyMTA2M2Y=