BREAKING NEWS
latest


 


राजगढ़ में कुत्तों के आतंक से उल्लू घायल

 


  राजगढ़ (धार)। राजगढ़ नगर में इन दिनों कुत्तों की संख्या बढ़ते हुए तो दिखाई दे रहे है। नगर में आवारा कुत्तों पर नगर परिषद को ध्यान देना चाहिए। जो खबर आई है वह राजगढ़ के राजेंद्र कॉलोनी का है जहाँ पर उल्लू को कुत्तों ने घायल कर दिया यह तो अच्छा हुआ वहाँ के नन्हे मुन्ने बच्चों ने कुत्तों को भगाया ओर उल्लू की जान बचाने की कोशिश ली। सूचना मिलते ही भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी रमेश लक्ष्मण सिंह राजपूत मौके पहुँच गए उन्होंने वन विभाग से संर्पक भी साधा लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर देरी से पहुँची तो रमेश राजपूत ने घायल उल्लू को लेकर पशु चिकित्सक के घर ले गए और डॉक्टर ने उल्लू का इलाज किया जिसके बाद वन विभाग को उल्लू सौप दिया। ऐसे में सवाल यही है कि राजगढ़ में आवारा कुत्तों की धड़कपड नगर परिषद को जल्द करना चाहिए।
« PREV
NEXT »