BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

Zuber K.Khan का नया गाना Goa Vich Nach Le हुआ रिलीज़, प्रोडूसर Lalit Agarwal लगा रहे पंजाबी ठुमके

 


  


  Z-Series म्यूजिक कंपनी ने अभी हाल ही में एक सांग गोवा विच नच ले Goa Vich Nach Le रिलीज किया है. आजकल म्यूजिक वीडियोज बनाना एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए बहुत ही सरल एवं मजबूत माध्यम बन गया है. नए फिल्म-मेकर्स के साथ-साथ अनुभवी मेकर्स भी म्यूजिक वीडियोज बनाने में अपना हाथ आजमाते हैं. दिन-प्रतिदिन रिलीज़ हो रहे हज़ारों म्यूजिक एलबम्स में से बहुत कम म्यूजिक एलबम्स ही दर्शकों को पसंद आते हैं और अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाते हैं. 


   इसी क्रम में अभी हाल ही में 28 अक्टूबर को ज़ार फ़िल्म्ज़ और Z-Series द्वारा 'गोवा विच नच ले' Goa Vich Nach Le नामक एक सांग रिलीज़ किया गया ।  सांग में मुख्य किरदार अभिनेता जुबेर के० खान निभा रहे हैं जबकि प्रोडूसर ललित अग्रवाल Lalit Agarwal भी सांग में स्दिखाई दिए हैं. अभिनेत्रियों की बात की जाए तो इस पंजाबी सांग Goa Vich Nach Le में अभिनेत्री पूजा पूरी एवं पेंटाली सेन से अपने हुस्न के जलवे बिखेरे हैं. सांग को सिंगर शाहिद माल्या ने गाया है, साथ में प्रोडूसर ललित अग्रवाल की आवाज़ गाने को और भी खूबसूरत बना रही है. 


   28 अक्टूबर को रिलीज़ हुए इस सांग को दर्शकों द्वारा बेहद प्यार मिल रहा है। अब तक लगभग 50 हज़ार से अधिक लोग इस सांग को देख चुके हैं एवं 200 से अधिक लोग इसे लिखे भी कर चुके हैं. अभिनेता जुबेर के० खान Zuber K Khan का कहना है कि सोशल मीडिया पर लोग सांग को बेहद पसंद कर रहे हैं।  गाने के रिलीज़ होने के बाद से ही लोगों ने सांग के क्लिप्स को सोशल मीडिया पर साझा करना शुरू कर दिया और साथ में उन्हें टैग भी कर रहे है. उन्होंने कहा हैं कि गाने में दर्शकों को सब कुछ देखने को मिलेगा। एंटरटेनमेंट के साथ-साथ यह सांग कहीं न कहीं पंजाबी संस्कृति को भी दर्शाता है. गाने को गोवा में शूट किया गया है जो बेहद खूबसूरत दिख रहा है. प्रोड्यूसर ललित अग्रवाल का कहना है कि इस तरह के पंजाबी सांग आजकल बहुत ही काम बनाये जाते हैं. उनके अनुसार यह सांग दर्शकों को कम्पलीट पंजाबी डोज़ देने में सक्षम हो रहा है क्योंकि लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. 


  आपको बता दें कि सांग के कोरियोग्राफर दिलीप-दीपा मिस्त्री हैं जबकि डी० ओ० पी० जीतेन्द्र हैं. ललित अग्रवाल एवं Shahid Mallya के अलावा फीमेल सिंगर Pinky Maidasani ने भी सांग को अपनी खूबसूरत आवाज़ दी है. सांग के म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन है जबकि एडिटर Neelesh Mulye हैं. जिस प्रकार लोग सोशल मीडिया पर इस सांग को शेयर कर रहे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है.