राजगढ़(धार) । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे पेढ़ी श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्टम गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वर जी म सा के शिष्य रत्न मुनिराज श्री जीतचन्द्र विजय जी म सा की निश्रा में पुणे /बिरामी (राज)निवासी सुरेश कुमार तेजराज जी ,श्रीमती कुसुम सुरेश जैन परिवार नरेंद्र मार्केटिंग की ओर से तीर्थ के समस्त सेवा प्रदान करने वालो को श्री मोहनखेड़ा तीर्थ की अखण्ड 36 वीं तीर्थ यात्रा निमित्त एवं तेजराज जी व मातुश्री राजुल देवी की स्मृति में निमित कम्बल भेंट प्रदान किये गए।