BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

फिल्म फोनभूत के सांग Kaali Teri Gutt की सिंगर्स डॉली सिद्धू एवं रूप सिद्धू को मिल रही वाह-वाही, गाना हो रहा फेमस

फिल्म फोनभूत के सांग  Kaali Teri Gutt की सिंगर्स डॉली सिद्धू एवं रूप सिद्धू को मिल रही वाह-वाही, गाना हो रहा फेमस
 


  


   आजकल सिद्धू बहनें डॉली सिद्धू (Dolly Sidhu) और रूप सिद्धू (Roop Sidhu) अपने म्यूजिक ग्रुप Urban Koels को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। अर्बन कोल्स का नाम पहले Sufi Sparrows था जिसे हाल ही में बदलकर Urban Koels कर दिया गया है। आपको बता दें कि दोनों बहनों का नया गाना काली तेरी गुट Kaali Teri Gutt रिलीज हो गया है, जिसे फिल्म फोनभूत (Film PhoneBhoot) के बाकी सभी गानों से ज्यादा पसंद किया जा रहा है.


   सिद्धू बहनें डॉली (Singer Dolly Sidhu) और रूप सिद्धू (Roop Sidhu) इस गाने को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनका कहना है कि जल्द ही उनके और भी कई अन्य गाने कई बड़ी फिल्मों में बड़े स्टार्स के साथ आने वाले हैं . आपको बता दें कि Urban Koels ग्रुप की इन बहनों के लिए यह पहला मौका नहीं है जब इन्होंने कोई हिट गाना दिया हो। इससे पहले भी इन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए हैं।


   अर्बन कोल्स ग्रुप की छोटी बहन डॉली सिद्धू ने न केवल अपनी आवाज दी है बल्कि कई फिल्मों में अभिनय भी किया है। उनकी हिट फिल्मों में जट्ट एयरवेज Jatt Airways और बॉडीगार्ड Bodyguard जैसी कई फिल्में शामिल हैं।कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म फोनभूत का डॉली सिद्धू एवं रूप सिद्धू  द्वारा गाय गया  नया गाना 'काली तेरी गुट' भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

« PREV
NEXT »