BREAKING NEWS
latest


 


धर्मप्रसार विभाग की सिरोदा ग्राम में बैठक सम्पन्न



  राजगढ़(धार)। विश्व हिंदू परिषद के धर्मप्रसार विभाग की राजगढ़ प्रखंड़ की तिरला खण्ड में ग्राम सिरोदा में रामदेव जी मंदिर परिषर में बैठक सम्पन्न की गई। बैठक में विभाग संघठन मंत्री  सुरेश गुर्जर ,जिलामंत्री विक्रम सिंह राठौर, जिला धर्मप्रसार प्रमुख नन्दराम कटारा,धर्मप्रसार जिला टोली परावर्तन प्रमुख मुन्नालाल सिंगार,धर्मप्रसार जिला टोली सह सन्त सम्पर्क प्रमुख रंजन अमलियार मंचासीन रहे।

  इस बैठक में मुख्य वक्ता सुरेश गुर्जर ने अपने उदबोधन में कहा कि वनवासी बंधु हिन्दू धर्म का अभिन्न अंग है,कुछ दुराचारी इस समाज को प्रलोभनों से धर्मांतरण के निंदनीय कार्य भोलेभाले वनवासी बन्धुओ के क्षेत्रों में कर रहे है,उन पर अंकुश लगे उसके लिए समाज मे जागरण की आवश्यकता है। समाज व सभी जातियों में समरसता का भाव हो ,सभी जातिया 1 हो तभी धर्म और राष्ट्र की रक्षा हो सकेगी।उद्बोधन के बाद बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को हितचिंतक अभियान की जानकारी दी गई व 34 सदस्य भी बनाए गए। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने संघठन को आस्वत किया कि हम प्रकृति पूजक सभी सनातनी है और रहेंगे ।

  इस अवसर पर बजरंग दल के जिला सह संयोजक मोहनीश सोलंकी,जिला मठ मंदिर प्रमुख संजय छाजेड़,प्रखंड़ मंत्री सुभाष कुमावत,प्रखंड़ सह संयोजक विकास श्रीमाली व सिरोदा ग्राम के कई महिला पुरुष उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी प्रखंड़ मंत्री सुभाष कुमावत ने दी।

« PREV
NEXT »