स्टोरी : भारतीय फिल्म जगत के एक्टर चिराग़ नागपाल Chirag Nagpal का आने वाला एल्बम ज़ी म्यूजिक कंपनी के द्वारा रिलीज़ होने के लिए त्यार है. चिराग़ पहले भी बत्रा शो बिज़ की एल्बम मेहजबी मे नजर आ चुके है.
इसके इलावा चिराग़ द लॉस्ट वागाबोंडस, पानी च मधानि फिल्म्स कर चुके है और अब उनकी आने वाली ऐल्बम विआह ज़ी म्यूजिक पर रिलीज़ होने के लिए त्यार है वीडियो को प्रोड्यूस किया है सय्यद आमिर हुसैन Sted Amir Hussain ने और डायरेक्ट किया है नितेश मिश्रा ने सोंग का शूट सेलिब्रेशन रिज़ॉर्ट अबोहर मे और सेठी फार्म हाउस मे हुआ सोंग को ताज मार्बलस अबोहर और नागपाल नर्सिंग होम द्वारा सोपोन्सर किया गया और अबोहर मे प्रिंस गर्ग, भूषण गर्ग,पायल स्टूडियोज़, समीर सीडाना, सिद्धार्थ रिनवा आदि की स्पोर्ट से इसका शूट पूरा किया गया सोंग मे पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर विकास बत्रा ने भी काम किया है अबोहर शहर मे अलग अलग जगहो पर सोंग के पोस्टर देखने को मिल रहे है लोग बेसब्री से सोंग की रिलीज़ का वेट कर रहे है