राजगढ़ (धार)। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में प.पू. गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से विगत 19 वर्षो से दीपावली पंचान्हिका महामहोत्सव श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर मनाया जा रहा है । आचार्यश्री ने धुम्बड़िया निवासी बाबुलालजी धनराजजी डोडियागांधी परिवार को उक्त पंचान्हिका महामहोत्सव के आयोजन की प्रेरणा प्रदान की थी तभी से विगत 14 वर्षो से लगातार श्री बाबुलालजी डोडियागांधी परिवार द्वारा दीपावली पंचान्हिका महामहोत्सव मेले का आयोजन श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट मोहनखेड़ा के तत्वाधान में हो रहा है । 15 वें वर्ष के इस सफल आयोजन पर ट्रस्टमण्डल की ओर से श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के ट्रस्टी एवं महामहोत्सव के लाभार्थी परिवार का बहुमान तीर्थ के महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टी कमलचंद लुणिया, मेघराज जैन, बाबुलाल खिमेसरा आदि द्वारा किया गया । इसी कड़ी में शुक्रवार को श्री गोड़ीजी पाश्र्वनाथ ट्रस्ट झाबुआ की ओर से संजय कांठी, अनिल राठोर, मनोहर मोदी आदि ने लाभार्थी परिवार का शाल, श्रीफल, माला आदि से बहुमान किया ।
इस अवसर पर अभ्युदयपूरम् गुरुकुल जैन तीर्थ उज्जैन के ट्रस्टीगणों ने भी श्री डोडियागंाधी परिवार का बहुमान किया । सम्मान समारोह कार्यक्रम में मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने कहा कि बाबुलालजी डोडियागांधी परिवार बड़े ही समर्पित भावों के साथ जिनशासन की सेवा व भक्ति कर तीर्थ की गरिमा बढ़ाने का कार्य कर रहे है । हमें सभी गुरुभगवन्तों को पंथ गच्छ व सम्प्रदाय से उपर उठकर सभी को नमन वंदन करना है एवं हमारे सभी जैन तीर्थो की रक्षा के लिये कदम से कदम मिलाकर मैदान में आना पड़ेगा । श्री मेघराज जैन ने कहा कि अब समय पंथ सम्प्रदाय व गच्छों में बंटने का नहीं है अब हमारे सभी जैन भाईयों को एकता के साथ मिलकर रहना होगा और एकता का परिचय देने का समय आ चुका है । कार्यक्रम में शंखेश्वर पुरम तीर्थ से कैलाश वोरा, प्रकाश बाफना, श्री अभ्युदयपूरम् गुरुकुल तीर्थ के ट्रस्टीगण, धार से मुकेश नाहटा, झाबुआ से संजय कांठी, अनिल राठोर, मनोहर मोदी, जितेन्द्र राठोर, तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता आदि सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित थे ।