राजगढ़(धार)। नगर का प्रेस क्लब शनिवार को ज्ञान पंचमी के अवसर पर नगर के सभी शासकीय विद्यालयों में पहुंचकर कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों को कॉपी और कलम का वितरण करेगा।
प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक जैन ने बताया कि ज्ञान पंचमी के इस अवसर पर मैला मैदान स्थित शासकीय कन्या उमावि में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पांच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर के ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तम भारद्वाज,थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार और प्राचार्य सुनील ओस्तवाल रहेंगे। अतिथियों को आमंत्रण पत्र भी दिया गया हैं। इस अवसर पर अतिथियों ने कार्य की सराहना करते हुए कहा कि प्रेस क्लब अपने दायित्वों का इसी तरह से निर्वहन करता रहे क्योंकि कॉपी और कलम ज्ञान का सूचक है। इनका वितरण विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने का प्रयास करेगा। ज्योतिषाचार्य श्री ने कहा कि यह एक अनूठी पहल है। विद्यार्थियों के हित में इस तरह के कार्य किए जाना चाहिए। इस दौरान प्रेस क्लब के संरक्षक सहित पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। ज्योतिषाचार्य श्री को मंदिर पहुंचकर आमंत्रण पत्र दिया गया।