राजगढ़(धार)। भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रतोद्यापन हुआ। इस अवसर पर व्रतधारियों ने श्रद्धापूर्वक हाथ से बने लड्डुओं को शिवलिंग पर अर्पण किए। दोपहर तक शिवालयों में पूजन-अर्चन का दौर चला। इसके बाद परंपरानुसार व्रतधारियों ने एक-दूसरे को लड्डुओं का वितरण किया।
शुक्रवार को मंशा महादेव के अंतिम दिन अलसुबह से ही नगर के विभिन्न शिवालयों में पूजन-अर्चन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हर कोई व्रतधारी कतारबद्ध होकर भगवान शिव का पूजन करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करता नजर आया। नगर के पांच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर में ज्योतिषाचार्य पुरुषोत्तम भारद्वाज के सानिध्य में व्रतधारियों ने उद्यापन की विधि की एवं व्रत कथा सुनी। इसके बाद व्रतधारियों ने शिवलिंग पर लड्डू अर्पण किए। मंदिर परिसर स्थित शिवालय श्रद्धालओं जमावड़ा लग गया था। भगवान शिव को लड्डूओं का भोग लगाने के लिए व्रतधारियों में होड़ मची हुई थी।