BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना,विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने शस्त्र पूजन कर दशहरा मिलन समारोह मनाया



  सरदारपुर(धार)। सरदारपुर तहसील के ग्राम कंजरोटा में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना विश्व हिन्दु परिषद एवं बजरंग दल द्वारा राजपूत धर्मशाला परिसर कंजरोटा में शस्त्र पूजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के टोली प्रमुख वरुण कुमावत ने कहा कि शस्त्र पूजन करना हमारी आधुनिक परंपरा नहीं शस्त्र पूजन करना हमारी पुरातन परंपरा में से एक है। हमारे पूर्वज हजारों लाखों वर्ष से शस्त्र पूजन करते है जैसा कि हम देखते हैं कि हमारी देवी देवताओं के एक हाथ में शस्त्र और दूसरे हाथ में शास्त्र भी होता है जितना हमें शस्त्र से ज्ञान प्राप्त होता है उतना ही हमें शास्त्र का भी ज्ञान होना चाहिए। शास्त्र के बिना संस्कृति की रक्षा संभव नहीं है। अगर संस्कृति नष्ट हो गई तो धर्म नही बचेगा अगर धर्म नही रहा तो जीवन व्यर्थ है इसलिए हर घर में शस्त्र होना आवश्यक है ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग हो सके। जिस तरह हम अपने जीवन के उपयोग के लिए अनेक वस्तु खरीदते हैं पर हमें शस्त्र रखने का विचार कभी नही आता। हमें शस्त्रों का महत्व समझना होगा और उसकी उपयोगिता भी कार्यक्रम में सुनील सिंह गौड़, भानु प्रताप सिंह (भानु बना) लाला बना,लक्की बना,विक्रम सिंह पंवार,अशोकसिंह पंवार,राहुलसिंह चौहान,भगतसिंह सोलंकी,राकेशसिंह सोलंकी,गोपालसिंह पंवार,बादलसिंह पंवार,कानासिंह सोलंकी,राहुलसिंह सोलंकी,विकाससिंह चौहान,प्रतीकसिंह पंवार,बादलसिंह सोलंकी राहुलसिंह तंवर  जितेन्द्रसिंह तंवर,आकाश तंवर,विहिप जिला गौ रक्षा प्रमुख दिलीप पटेल, जिला अखाड़ा प्रमुख गोपाल हामड,भरत व्यास, सुभाष  कुमावत, विक्रम गहलोत एवम अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

« PREV
NEXT »