राजगढ़(धार)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी के अवसर पर संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया।
स्वयं सेवकों का पथ संचलन के पूर्व मेला मैदान स्थित शिव वाटिका पर एकत्रित हुए। जहां पर अतिथियों द्वारा शस्त्र पूजन एवं घोष के वाद्य यंत्रों का पूजन भी किया। आयोजन में मुख्य वक्ता धार जिला सह बौद्धिक प्रमुख राहुल डोडिया थे। कार्यक्रम के दौरान संघ के राजगढ़ खंड संघचालक राजेश मूणत एवं नगर कार्यवाह सुजीत ठाकुर भी मंचासीन रहे।
पथ संचलन का जगह जगह लोगो ने फूल बरसा कर स्वागत किया.पथ संचलन में शामिल हुए स्वयं सेवक अनुशासन,राष्ट्रभक्ति और उत्साह से साथ मिले कदमताल चल रहे थे।
संचलन के दौरान एसडीओपी रामसिंह मेड़ा, जल संसाधन एसडीओ अशोक गर्ग, थाना प्रभारी कमलसिंह पँवार सहित पुलिसबल तैनात दिखा।