सरदारपुर (धार)। सरदारपुर नगर मे नवरात्रि महोत्सव मे गरबे का रंग जमने लगा है प्रतिदिन प्राचीन माताजी मंदिर पर संध्या एवं काकडा आरती मे आस्था का सैलाब उमड रहा है।
शुक्रवार को प्राचीन माताजी मंदिर गरबा प्रांगण मे विधायक प्रताप ग्रेवाल, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, सेवानिवृत्त एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री, महानवमी पर स्वांग के लाभार्थी मनीष श्रीवास्तव, महानवमी पर कन्या, मातारानी की प्रतिमा के लाभार्थी लोकेन्द्र बैरागी, अखण्ड ज्यौत के लाभार्थी ज्वालाप्रसाद शर्मा, राहुल सौलंकी, शुभम बानिया, अमित परमार एवं प्रेस क्लब सरदारपुर के अध्यक्ष मोहनलाल यादव द्वारा मातारानी की आरती उतारी गई। वही बस स्टैण्ड स्थित गरबा प्रांगण मे पुलिस विभाग के एसडीओपी रामसिंह मेडा एवं जल संसाधन विभाग के एसडीओ अशोक गर्ग द्वारा आरती उतारी गई।
माताजी मंदिर गरबा प्रांगण मे शुक्रवार को रिध्दि सिध्दि इन्टरनेशनल स्कुल सरदारपुर के बच्चो द्वारा सुन्दर एवं मनमोहक प्रस्तुती दी जिसे माता भक्तो द्वारा सराहा गया। शनिवार को रायल एकेडमी अमझेरा एवं रविवार को विजडम एकेडमी रिंगनोद द्वारा आकर्षक प्रस्तुती दी जाएगी। बस स्टैण्ड स्थित गरबा प्रांगण मे इन्दौर के आर.डी. इवेन्ट मेनेजमेन्ट गु्रप के द्वारा गरबो की विशेष प्रस्तुती दी जा रही है साथ ही दोनो ही प्रांगणो मे माता भक्तो द्वारा ओपन गरबा रास किया जा रहा है। बस स्टैण्ड गरबा प्रांगण मे सप्तमी एवं अष्टमी पर गुजरात के गरबा गायक कलाकार कल्पना पाण्डे एवं दिलीप थंदार द्वारा सुमधुर गरबो की प्रस्तुती दी जाएगी एवं मातानवमी मे मालवा के प्रसिध्द गायक कलाकार शशांक तिवारी कुन्दनपुर अपनी पुरी टीम के साथ प्रस्तुती देंगे।