राजगढ़ (धार) । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में प.पू. गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. वरिष्ठ साध्वी श्री किरणप्रभाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री प्रमितगुणाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री विमलयशाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में दीपावली पंचान्हिका महोत्सव के अंतिम दिन ज्ञान पंचमी की आराधना श्री यतीन्द्रसूरि चैक में हुई ।
जिसमें आराधकों ने 51 स्वस्तिक बनाकर 51 लोगस्स का काउस्सग करके 51 खमासने देते हुऐ 51 प्रदक्षिणा देकर 51 फल चढ़ाकर 51 नैवेध्य अर्पित किये व ओम ह्रीं नमो नाणस्य मंत्र का जाप किया । आराधना में बड़ी संख्या में आराधकों ने मतिज्ञान, श्रुतज्ञान, अवधिज्ञान, मनःपर्यवज्ञान व केवलज्ञान की आराधना की । दीपावली पंचान्हिका महामहोत्सव मेले के लाभार्थी श्री बाबुलालजी डोडियागांधी परिवार ने प्रभु श्री आदिनाथ भगवान व दादा गुरुदेव की पूजा अर्चना की । महोत्सव का आयोजन श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट मोहनखेड़ा के तत्वाधान हुआ ।