BREAKING NEWS
latest


 


राजगढ़ : विशाल वाहन रैली निकालकर श्रीमद भागवत सप्ताह समापन धर्मयात्रा को सफल बनाने का किया आव्हान....



  राजगढ़(धार)। सनातन धर्म के सभी मंदिरों में एकसाथ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा का आयोजन 3 सितंबर से शुरू हुआ होकर 10 सितंबर को समापन होगा।  श्री भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह के अंतर्गत नगर में आयोजक श्री सनातन समाज राजगढ़ व संचालन चारभुजा युवा मंच द्वारा तैयारी जोरों शोरो से जारी है। इसके अंतर्गत विशाल वाहन रैली गुरुवार को रात्रि में पांच धाम एक मूकाम अति प्राचीन माताजी मन्दिर से निकाली गई। वाहन रैली के माध्यम से धर्मयात्रा को सफल बनाने को लेकर आव्हान किया व धर्मयात्रा का स्वागत पुष्पों से एवं तोरण द्वार लगाकर करने व सहयोग करने की अपील की। वाहन रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः माताजी मन्दिर पहुँची।

« PREV
NEXT »