राजगढ़ (धार)। धर्मधरा राजगढ़ नगरी में से धर्म की गंगा एक या दो नहीं,बल्कि शहर के पूरे 13 मंदिरों में 13 कथावाचकों ने 3 सिंतबर से शुरू हुई कथा का आयोजन आज 10 सिंतबर यानि 7 दिनों तक श्रीमद भागवत कथा की अमृत रूपी वर्षा में स्नान कर शहर वासी ने अपने जीवन को धन्य बनाया । यह आयोजन ऐसे में कई मायनों में विशेष होता है। सर्वधर्म समभाव के दृष्टी से होने वाला यह अनूठा धार्मिक आयोजन केवल राजगढ़ में ही होता है,जो लगभग 3 दशक से अधिक समय से चलता आ रहा है। आज 10 सितंबर शनिवार को समापन पर धर्मयात्रा लगभग दोपहर में 3 बजे पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मन्दिर से शुरू हुई वह शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई 8 बजे तक पुनः माताजी मन्दिर पहुँची। आयोजक श्री सनातन समाज व संचालन चारभुजा युवा मंच राजगढ़ द्वारा यह आयोजन किया।
समाज का हर शख्स धर्मयात्रा को निहारते नजर आया : आयोजन से हर समाज का शख्स धर्मयात्रा को निहारते नजर आ रहा था । इसका उदाहरण यह है कि जब कथा समापन पर धर्मयात्रा निकली तो हर वर्ग और हर समाज का व्यक्ति स्वागत में पलक पावड़े बिछाकर इंतजार कर धर्मयात्रा का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गयाएजो कहीं ना कहीं सामाजिक एकता का परिचायक है। साथ ही धर्मयात्रा में भजनों के साथ देशभक्ति भी देखने को मिली। धर्मयात्रा का राजगढ़ नगर में 100 से अधिक सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया।
जिसमें श्री राजेंद्रसूरी चौक पर श्री गणपति अंबिका युवा मंच और भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा,बजरंग दल,हम्माल एसोसिएशन,दत्तीगांव मित्र मंडल, गुरु राज विद्या साख संस्था मर्यादित,भारतीय किसान संग,सरदारपुर,प्रेस क्लब राजगढ़,भक्तेश्वर महादेव फ्रेंड ग्रुप, भारतीय जनता युवा मोर्चा, क्षत्रिय सिर्वी समाज ट्रस्ट,श्री राम मित्र मंडल,क्षत्रिय राजपूत समाज, राजपूत युवा मंच,अखिल भारतीय आदिवासी भील परिषद, श्री सांवरिया फ्रेंड्स ग्रुप, सहजयोग परिवार, वाल्मीकि समाज,माहेश्वरी समाज एवं नवयुवक मंडल,हिंदू उत्सव समिति,जनपद पंचायत, सराफा एसोसिएशन,राम के दीवाने संस्था,गवली यादव समाज, भारतीय जनता पार्टी, मुस्लिम मंच कमेटी, शिवांश परिवार,अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज,श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती (दर्जी) समाज, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना,श्री राज ऋषभ ग्रुप,लाल दरवाजा फ्रेंड्स ग्रुप एवम नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायस्वल,जय भोले मित्र मंडल द्वारा पुष्प हार माला से स्वागत किया गया व लुग्दी वितरण की। न्यू बस स्टैंड पर कांट्रेक्टर एसोसिएशन के द्वारा भोजन की व्यवस्था रखी गई।अचानक क्लब के द्वारा नमकीन परमल, कौशल परिवार और भगवा चौक के द्वारा जल की व्यवस्था,राठौड़ धर्म शाला पर राठौड़ समाज के द्वारा केले का वितरण किया गया। इसके बाद हाथीवाला मन्दिर पर पूरे क्षेत्र को विशेष रूप से साज-सज्जा कर गुरु फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा फरियाली खिचड़ी की प्रसाद का वितरण किया गया।
कथावाचकों का अनेक संस्थाओ ने सम्मान किया: नगर में पिछले 34 वर्षो से सनातन धर्म के सभी मंदिरों में एक साथ भादवा के महीने में श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन होकर समापन पर धर्मयात्रा में आसपास के क्षेत्रो से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते नजर आए । बम बम रथ पर 13 ही मंदिरों के कथावाचक सवार थे,जिनका अनेक संस्थाओ ने सम्मान किया।
इन 13 मंदिरों में हुआ कथा का वाचन: श्री गणपति अंबिका मंदिर (माताजी मंदिर) पर पं. हेमंत भारद्वाज, श्री चारभुजा मंदिर पर पं.मधुसूदन शर्मा किशनगढ़ देवसुरी राजस्थान वाले, श्री राम मंदिर सेन समाज पर पं मयंक शर्मा राजोद वाले, श्री राम मंदिर गवली समाज पर पं लखन शर्मा राजगढ़, श्री राम मंदिर (सरकारी मंदिर पर पं सुनील शर्मा भानगढ़ वाले, श्री राम मंदिर (दलपुरा) में पं. दीपक वैष्णव उज्जैन वाले, श्री आई माताजी मंदिर दलपुरा में पं प्रकाश शर्मा सोनगढ़ वाले श्री रामदेव मंदिर, श्री मंशा महादेव मंदिर मालीपुरा में पं. पवन शर्मा, श्री राम मंदिर राजपूत मोहल्ला में कृष्णकांत शर्मा छड़ावड़ वाले,लाल बाई फूलबाई मंदिर में पं.ओमप्रकाश शर्मा लाबरिया वाले,शिव मंदिर मंडी प्रांगण में पं.अखिलेश शर्मा, कंजरोटा वाले श्री राम मंदिर देववंशीय लोहार समाज मंदिर में पं. प्रवीण शर्मा द्वारा कथा वाचन किया गया ।
धर्मयात्रा में अनेको प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण रही: इस धर्मयात्रा में अनेक राज्यो से कलाकार अपनी प्रस्तुति दी । जिसमें श्री लड्डू गोपाल जी की भव्य पालकी, श्याम दीवाने द्वारा बाबा खाटू श्याम का दरबार, बाबा भोले की बारात, हिसार (हरियाणा),भटिंडा पंजाब का सुप्रसिद्ध ग्रुप बैंड,सुप्रसिद्ध राजस्थानी लोक कला नृत्य ग्रुप उदयपुर,दक्षिण भारतीय अवतार ग्रुप केरल,प्रकाश बैंड बड़नगर,महाराष्ट्र का सुप्रसिद्ध लावणी नृत्य ग्रुप,राधा कृष्ण रासलीला ग्रुप मथुरा द्वारा प्रस्तुति,अफ्रीकन टीम द्वारा प्रस्तुति, वाह नई दिल्ली की सुप्रसिद्ध झांज पार्टी सहित फुल तोप,ढोल,ताशा,ऊँट हाथी,घोड़ा,शहनाई पार्टी,न्यू जनता बैंड एवं अन्य कई कलाकार आकर्षक वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दी गई। वही सुप्रसिद्ध भजन गायिका की प्रेरणा भटनागर ने अपनी प्रस्तुति दी।