मुंबई/खारघर : हर साल 15 सितंबर " इंजिनियर्स दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। इसी उपलक्ष्य में 8 सितंबर को मुम्बई खारघर में ए सी पाटिल इंजिनीरिंग कॉलेज में टेक्नोलॉजी माइन्डसेट कार्यक्रम का भव्य सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में प्रो डॉ दिनेश गुप्ता -आनंदश्री आमंत्रित थे। उन्हीने अपने व्याख्यान में इंजीनियरिंग की मानसिकता, मनोदशा और सुनहरे भविष्य का निर्माण कैसे करे पर जोर दिया। लगातार दो घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विद्यार्थी गण मंत्रमुघ्न थे।
इस कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ विजयकुमार पवार के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ़ में- डॉ वर्षा भोले ( एच ओ डी ), प्रो. सचिन वैद्य, प्रो. मंजूषा देशमुख, प्रो.रहीला सी.ई.वी, प्रो.शैला देवरे, प्रो.उल्का शिरोले जी के साथ विद्यार्थी के कॉम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया कमिटी में-मितांशु ठाकुर :( अध्यक्ष ), संकृति गुप्ता, प्रियंका आव्हाड, श्वेता शेटे, रुचिका कुमारी, स्पंदन घोष, हर्षल भारम्बे तथा अदनान सैयद का विशेष सहयोग रहा।
करीब 200 से अधिक इंजीनियरिंग छात्रों ने इस कार्यक्रम को सुना और आगे रोज नया अविष्कार करने का संकल्प लिया।