BREAKING NEWS
latest


 


सहजयोग परिवार राजगढ़ के द्वारा विशाल भजन संध्या एवं आत्मसाक्षात्कार का आयोजन 19 सिंतबर को....

 


 राजगढ़(धार)। परम् पूज्य माताजी श्री निर्मला देवीजी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विशाल भजन संध्या एवं आत्मसाक्षात्कार का आयोजन राजगढ़ नगर में 19 सितंबर सोमवार को किया जाएगा। यह आयोजन सायं 7:30 बजे से उदय पैलेस राजेंद्र कॉलोनी पर होगा। इस आयोजन में देश और विदेश में सहजयोग के सुप्रसिद्ध भजन गायक मुखिरामजी एंड म्यूजिकल ग्रुप नोएडा-दिल्ली अपनी प्रस्तुति देंगे। यह आयोजन सहजयोग परिवार राजगढ़ के द्वारा किया जा रहा है। 

 सहजयोग परिवार नगर एवं आस–पास के क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता को ह्रदय से निवेदन करता है की वे इस कार्यक्रम में पधारकर सहजयोग ध्यान के माध्यम से कुंडलिनी जागरण एवम् आत्मसाक्षात्कार प्राप्त कर एक दिव्य अनुभूति को अपने अंदर महसूस करे।

« PREV
NEXT »