BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

अनेक स्थानकवासी श्री संघ के सदस्य प्रवर्तक श्री व अन्य साधु-साध्वी के दर्शनार्थ,क्षमायाचना एवं आगामी वर्ष के चातुर्मास की विनती करने पहुँच रहे इंदौर.....

 


  

 राजगढ़(धार)। मालवा,निमाड,डूँगर क्षेत्र के अनेक स्थानकवासी श्री संघ के सदस्य प्रवर्तक श्री के दर्शनार्थ,क्षमायाचना एवं आगामी वर्ष के चातुर्मास की विनती हेतु निरंतर महावीर भवन इन्दौर पंहुच रहे है।

  मालव केसरी प्रसिद्ध वक्ता पुज्यपाद गुरुदेव श्री सौभाग्यमल जी म.सा के सुशिष्य सौभाग्यकुल दिवाकर श्रमणसंघीय प्रवर्तक पुज्यपाद गुरुदेव श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय आदि ठाणा 4 एवं सरलमना मधुर व्याख्यानी पूज्या महासती श्री रमणीक श्री जी म.सा रंजन आदि ठाणा 4 कुल ठाणा 8 चातुर्मास हेतु इंदौर शहर के राजवाडा स्थित महावीर भवन स्थानक पर सुख शाता पुर्वक विराजित है।

  पूज्य प्रवर्तक गुरुदेव श्री के चातुर्मास प्रवेश 9-7-22 से ही महावीर भवन मे म.प्र. के मालवा,निमाड,डूँगर क्षेत्र के स्थानकवासी श्री संघो के अनेक श्रावक श्राविकाओ के साथ महाराष्ट्र,गुजरात,राजस्थान, दिल्ली आदि भारत देश के अनेक प्रांत के श्री संघ प्रवर्तक श्री आदि ठाणा के दर्शन,वन्दन,प्रवचन, मांगलिक का लाभ लेने के लिए एवं अपने अपने शहर मे पधारने एवं आगामी वर्षो के चातुर्मास की विनती करने के लिए म.प्र. की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के हर्दय स्थल राजवाडा स्थित महावीर भवन पर पहुंच रहे है, प्रतिदिन प्रवचन सभा मे हजारों लोगों की जनमेदनी प्रवर्तक श्री के श्री मुख से जीनवाणी श्रवण का लाभ ले रही है,दिनभर बाहर गाँव से आये हुए गुरु भक्तो का तांता महावीर भवन पर लगा रहता है,दोपहर मे प्रवर्तक श्री के श्री मुख से वाचन का अमृत पान संत-सतीया जी म.सा के साथ ही उपस्थित जनमानस ले रहे है, विगत दो माह मे मासक्षमण,16,11,8 उपवास तप की तपस्या अनेक श्रावक श्राविका ने प्रवर्तक श्री सानिध्य मे पुर्ण करी, पूज्य मालव केसरी श्री सौभाग्यमल जी म.सा के पुण्यस्मृति दिवस पर 600 से अधिक सामुहिक तेले तप की आराधना प्रवर्तक श्री की पावन प्रेरणा से पुर्ण हुई, इंदौर जैसे व्यस्त शहर मे अभी भी प्रतिदिन प्रवचन सभा मे विशाल जनमेदनी की उपस्थिति विद्यमान रहना पूज्य श्री के प्रभावी व्यक्तित्व का प्रमाण है, प्रवर्तक श्री के दर्शनार्थ समय समय विभिन्न बड़े बड़े राजनेता एवं जन प्रतिनिधि पूज्य श्री के चरणों मे उपस्थित हो रहे है, प्रवर्तक श्री की सौम्यता,सरलता,मधुरता एवं हंसमुख स्वभाव से हर कोई प्रवर्तक श्री के गुणगान करते नजर आ रहा है, श्री संघ के वरिष्ठ श्रावको द्वारा यही कहा जा रहा है की पुज्यपाद मालव केसरी श्री सौभाग्यमल जी म.सा के समय मे जिस प्रकार भक्तो का जन सैलाब उनके पास उमड़ता था उसी तरह का माहौल वर्तमान समय मे प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय के पास दिखाई देता है,वर्तमान समय मे ऎसे प्रभावी ओर संघ एकता, समाज एकता,परिवार एकता के लिए सदैव सजग रहने वाले संत का वर्तमान समय मे सानिध्य प्राप्त होना अत्यंत ही दुर्लभ है ।


 गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य हेमंत वागरेचा ने बताया की परम्परा के अनुसार चातुर्मास काल मे संवतसरी प्रतिकमण करने पशचात सभी नगरो के श्री संघ के श्रावक श्राविका प्रमुख गुरु भगवंत एवं अन्य साधु साध्वी जी म.सा से गत वर्ष मे हुई गलती की क्षमायाचना करने के लिए गुरु भगवंत के चातुर्मास स्थल पर पहुंच कर श्री संघ की ओर से क्षमायाचना करते है एवं साधु-साध्वी भगवंत से शेषकाल मे अपने-अपने शहर मे पधारने एवं आगामी वर्ष का चातुर्मास अपने-अपने श्री संघ को प्रदान करने की विनती करते है, इसी क्रम मे भारत के विभिन्न प्रांत के स्थानकवासी श्री संघ के साथ ही म.प्र. के मालवा, निमाड,डूँगर के अनेक क्षेत्रो के श्री संघ के श्रावक श्राविका वर्ग का प्रतिनिधि मंडल प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय आदि ठाणा 4 एवं महासती श्री रमणीक श्री जी म.सा रंजन आदि ठाणा 4 कुल ठाणा 8 के दर्शन वन्दन करने एवं गत वर्ष मे हुई भुलो की क्षमायाचना तथा चातुर्मास के बाद अपने-अपने शहर मे पधारने व आगामी वर्ष मे चातुर्मास की विनती लेकर प्रवर्तक श्री के श्री चरणों मे निरंतर महावीर भवन इन्दौर मे उपस्थित हो रहे है,ज्ञात हो की प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय विगत 4 वर्ष के अंतराल के बाद म.प्र. के स्थानकवासी श्री संघो की अति आग्रह भरी विनती के पशचात म.प्र. व मालवा मे पधारे है, प्रवर्तक श्री के म.प्र. व मालवा मे पदार्पण से स्थानकवासी श्री संघो मे विशेष उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ है, मालवा,निमाड़,डूँगर के अनेक श्री संघ प्रवर्तक श्री के आगामी वर्ष 2023,24,25, का चातुर्मास अपने अपने श्री संघ मे करने की विनती को लेकर समय समय पर पूज्य श्री के समक्ष उपस्थित हो रहे है, साथ ही महाराष्ट्र प्रांत के अनेक शहरो के श्री संघ आगामी वर्षो के चातुर्मास की विनती को लेकर इंदौर पहुँच रहे है।

« PREV
NEXT »