BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

मुकेश जे भारती के नए घर के शुभारंभ पर पूर्व मंत्री संतोष गंगवार पहुँचे मुंबई

 


  मुंबई : हाल ही में अभिनेता मुकेश जे भारती व मंजु भारती ने अपने सपनो का घर मुंबई के सबसे पॉश इलाक़े की सबसे ऊँची इमारत पर ख़रीदा जिसका शुभारंभ करने उनके सबसे प्रिय संतोष गंगवार  ( पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रम व रोज़गार , भारत सरकार ) मुंबई पहुँचे । इस कार्यक्रम में मंत्री का भव्य स्वागत किया तथा मंत्री ने अपने करकमलों से रिबन काटकर नए घर का शुभारम्भ किया तथा मुकेश व मंजु को गृहप्रवेश पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं । 














  इस अवसर पर मुकेश व मंजु के बॉलीवुड के दोस्त अभिनेता अध्विक महाजन , नेहा महाजन , फ़ेमस टरोत कार्ड रीडर मुनीशा खेतवनि , ऐक्ट्रेस इलेना टूटेजा आए जिन्होंने ने मुकेश व मंजु के घर की बहोत प्रशंसा की तथा हार्दिक बधाई दी । मुकेश व मंजु ने उनका का धन्यवाद अदा किया और बहुत शुक्रिया कहा मुंबई पहुँचने के लिए । पूर्व मंत्री ने इस शुभ अवसर पर मुकेश व मंजु को बरेली का नाम फ़िल्मजगत में और भी रोशन करने का आशीर्वाद दिया ।
« PREV
NEXT »