BREAKING NEWS
latest



 

Amitabh Bachchan corona positive: अमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव,ट्वीट कर दी जानकारी

amitabh bachchan corona news

 


 बड़ी खबर : अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसकी जानकारी बिग बी ने खुद सोशल मीडिया पर दी है.उन्होंने कहा कि T 4388 - मैंने अभी-अभी CoViD+पॉज़िटिव का परीक्षण किया है .. वे सभी जो मेरे आस-पास और मेरे आस-पास रहे हैं, कृपया अपनी जाँच और परीक्षण भी करवाएँ .. 🙏 हालांकि उन्होंने अबतक यह नहीं बताया है कि वह अस्पताल में भर्ती हुए या नहीं.

  वर्तमान में अमिताभ बच्चन आजकल क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' को होस्ट कर रहे इस शो के दौरान वे कई प्रतियोगियों के संपर्क में आने की संभावना है। उनके कोरोना संक्रमित होने से शो की शूटिंग प्रभावित हो सकती है। देखा जाए तो अमिताभ बच्चन अपनी सेहत को लेकर कई चीजें करते हैं। इनमें योग भी शामिल है। कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने स्वंय की देखभाल की थी।

  जैसा कि ज्ञात होगा कि महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को दूसरी बार कोरोना हो गया है.कोंन बनेगा करोड़ पति 14 होस्ट कर रहे और इसी बीच उन्हें कोविड हो गया. इस बात को ट्वीट के जरिए उन्होंने खुद बताया है और फैन्स उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

« PREV
NEXT »