BREAKING NEWS
latest

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में कल्पसूत्र का वाचन प्रारम्भ हुआ

 



    राजगढ़ (धार) । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के अष्ठम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न मुनिराज जीतचन्द्रविजयजी म.सा. एवं वरिष्ठ साध्वी श्री किरणप्रभाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री सद्गुणाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री विमलयशाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में पर्युषण महापर्व का आयोजन श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में चल रहा है । आज शरिवार को कल्पसूत्र को चल समारोह के साथ प्रवचन पाण्डाल में लाभार्थी बागरा निवासी ओटमलजी साकलचंदजी रमेशकुमारजी परिवार द्वारा लाया गया । कल्पसूत्र पर अष्टप्रकारी पूजा इसी परिवार के द्वारा की गई साथ ही श्रीमती बदामी देवी भंवरलालजी जोगाणी, श्री प्रकाशचंदजी मिठालालजी सोलंकी, श्री शांतीलालजी जवेरचंदजी साकरीया, श्री मुलतानमलजी सरदारमलजी जैन इन्दौर, श्री जिनेन्द्रकुमारजी मेघराजजी लोढा परिवार द्वारा ज्ञान की पूजा की गई तत्पश्चात् श्रीमती बदामीदेवी भंवरलालजी जोगाणी परिवार द्वारा गहुली व ज्ञान की आरती के पश्चात् बागरा निवासी ओटमलजी साकलचंदजी रमेशकुमारजी परिवार द्वारा मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. को कल्पसूत्र व्होराया गया ।

इस अवसर पर तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टी शांतीलाल साकरिया, ट्रस्टी मेघराज जैन, वरिष्ठ समाजजन, ट्रस्ट के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, सहप्रबंधक प्रीतेश जैन एवं स्टाफगण उपस्थित थे ।


« PREV
NEXT »