BREAKING NEWS
latest


 


धार- संपूर्ण जिले में प्रतिदिवस सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान,यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा

 


  धार। पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय  भोपाल के निर्देशन में तथा धार पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सम्पुर्ण जिले मे सभी थाना क्षैत्रो मे  दिनांक 22.08.2022 से प्रतिदिवस सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है,जिलेभर में पुलिस विभाग द्वारा प्रमुख मार्गो में अनाउंसमेंट,पेंपलेट वितरण,वाहन रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश जिया जा रहा है। वही शैक्षणिक संस्थाओ में भी विघार्थीयो को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है सड़क सुरक्षा अभियान के इस क्रम में  आज दिनांक 26.08.2022 को यातायात पुलिस धार द्वारा परिवहन विभाग तथा शिक्षा विभाग  के समन्वय से पुलिस थाना यातायात के परिसर धार शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओ मे संचालित वाहनो जैसे स्कूल बस, मैजिक, ऑटो  के चालको व परिचालको की बैठक ली गई । बैठक मे स्कूली बच्चो के सुरक्षित परिवहन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देशो के बारे में बताया गया। साथ ही नियमो की अनदेखी न करने तथा सुरक्षा मापदण्डो के प्रति लापरवाही न करने के संबंध मे शैक्षणिक संस्थाओ के वाहन प्रभारीयो को आवश्यक  कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। यातायात प्रभारी श्री राजेश बारवाल के द्वारा हिदायत दि गई की स्कूली बच्चो के परिवहन मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इस ओर गंभिरता से ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि किसी भी वाहन चालक के द्वारा इस संबंध मे लापरवाही कि जाती है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। उन्होने बताया गया कि स्कूल प्रबंधन को भी इस ओर ध्यान देने कि आवश्यकता है। कार्यक्रम में 10 स्कुलो के लगभग 100 से अधिक वाहन चालक व परिचालक उपस्थित हुए।

इस दौरान थाना प्रभारी थाना यातायात सुबेदार राजेश बारवाल, सुबेदार रोहित निकम, शिक्षा विभाग से भरत सिंह राठौर , परिवहन विभाग से अधिकारी व विभिन्न स्कुलो के वाहन प्रभारी भी मौजुद रहे।
« PREV
NEXT »