BREAKING NEWS
latest


 


श्री गणपति अंबिका युवा मंच की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन,बारोड़ अध्यक्ष, एवं कुशवाह सचिव मनोनीत

 

Ganpati Ambika Yuva Manch Rajgarh Dhar

 

  

 राजगढ़ (धार) । नगर की अग्रणी धार्मिक संस्था श्री गणपति अम्बिका युवा मंच ( Ganpati Ambika Yuva Manch Rajgarh Dhar)  की बैठक मंगलवार रात्रि में माताजी मंदिर पर मंच के संरक्षक ज्योतिषाचार्य श्री पुरूषोत्तमजी भारद्वाज के सानिध्य में संपन्न हुई। बैठक में मंच के अध्यक्ष सचिन यादव द्वारा विगत वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसके बाद मंच के संरक्षक धीरज बोराणा, नारायण राठौड़, गोपाल सोनी, गणेश पाटीदार, विपिन पाण्डेय एवं लोकेंद्र सोलंकी की उपस्थिति में मंच की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान सर्व सहमति से श्री गणपति अम्बिका युवा मंच के अध्यक्ष पद पर पंकज बारोड़ एवं सचिव पद पर श्याम कुशवाह को मनोनीत किया गया। वहीं सर्व सहमति से उपाध्यक्ष अंतिम पंवार एवं दिनेश सिसोदिया, सह सचिव धन्नालाल बर्फा एवं श्रीराम कुमावत, कोषाध्यक्ष बाबुलाल परवार, सह कोषाध्यक्ष निलेश सक्सेना, प्रचार मंत्री नितिन राठौर एवं अरविंद मारू एवं मीडिया प्रभारी रमेश प्रजापति को मनोनीत किया। मंच के सभी सदस्यों ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी है।

« PREV
NEXT »