BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

17 वर्षीय Bushra Khan जो की "Bushra Khan the Bullet Rani" के नाम से प्रसिद्ध है,बना रही हैं फ्लिम जगत में अपनी अलग पहचान, आप भी मिलीए बरेली की बुशरा खान से

 

 बरेली उत्तर प्रदेश की 17 वर्षीय बुशरा खान फ्लिम की दुनिया में दिन प्रतिदिन अपनी छाप छोड़ रहे हैं, इनका जन्म 7 अक्टूबर 2004 में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हुआ था, बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न बुशरा खान एक युवा अभिनेत्री है जो कि अपने शोस से युवाओं में काफी प्रचलित हो रही हैं |

  जब बुशरा खान महज 13 वर्ष की थी तब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और इतनी कम उम्र में ही इन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगो के दिल जीत लिये। बुशरा खान का मेरे देश की धरती शो युवाओं के बीच में काफी प्रचलित है और इस शो ने बुशरा खान को एक्टिंग की दुनिया में एक अलग पहचान दी ।

   एक इंटरव्यू में बुशरा खान ने भारतीय अभिनेत्री Deepika Padukone को अपना प्रेरणा स्त्रोत बताया, बुशरा खान ने यह भी कहा कि उन्हें ऐसे कलाकार बहुत पसंद आते हैं जो हमेशा अपनी फ्लिमो में बदलाव लाते है, बुशरा खान को सभी प्रकार की फ्लिमे पसंद है, इसीलिए वह सभी कलाकारों से कुछ ना कुछ सीखते हैं ।

   बुशरा खान ने अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि उनके पिता एक प्रोपर्टी डीलर हैं और उनकी माता का एक ब्यूटी पर्लोर है, एवं उनकी दो बड़ी बहन भी है जिनका नाम हिबा खान और महीन खान है। अपनी प्रेम संबंध को लेकर उन्होंने कहा कि यह समय उनके लिए बहुत बहुमूल्य है वह यह समय सिर्फ अपने लक्ष्य को पाने में लगा रही हैं। अपने आने वाले शो एवं फिल्मों के बारे में बताते हुए वे कहती हैं कि वह कुछ बड़े एवं नामी कलाकारों के साथ काम करने वाले हैं जिसको बहुत जल्द दुनिया के सामने रखेंगे। 
« PREV
NEXT »