राजगढ़(धार)। धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में हर समय तत्पर रहने वाला मंच चारभुजा युवा मंच की गत दिनों अध्यक्ष पद की घोषणा की गई थी जहाँ गोविंद मोरी को चारभुजा युवा मंच का अध्यक्ष बनाया था ,अब अध्यक्ष महोदय द्वारा संरक्षक कैलाश बजाज, मांगीलालजी राठौड़, दारासिंह चौहान, गणेशलाल शर्मा के दिशा निर्देश में अपनी संपूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है जिसमें उपाध्यक्ष जितेंद्र भाटी ,पूनमचंद कौशल ,दिनेश सिसोदिया, रितेश शर्मा(श्रीमाया),शोभारामजी सोलंकी, मनिष मकवाना , सचिव विपिन पांडे , महेश राठौड़, कोषाध्यक्ष सौरभ गर्ग ,भरत मोरी ,संगठन मंत्री संजय भाटी, राधेश्याम बारोड , राकेश सोलंकी प्रचार मंत्री हेमूजी माली , डॉ. राकेश मारू , गोपाल कसेरा , अंतिम यादव मीडिया प्रभारी विशेषसिंह राजपूत (बबलू सिंह), विक्रमजी बारोड तो सोशल मीडिया प्रभारी गब्बर पंवार को बनाया गया इसके अलावा संस्था के पूर्व अध्यक्षो की मुख्यपरामर्शकर्ता समिति बनाई गई जिसमें राजेश शर्मा, पवन जोशी ,मनमोहन मकवाना, मुकेश माहेश्वरी , नवीन बानिया , मनोज माहेश्वरी, नंदकिशोर मकवाना ,ओमप्रकाश परमार, विजयजी व्यास ,घनश्याम सोलंकी, हरिओम सोनी ,दुर्गा प्रसाद सोलंकी, गोपालजी माहेश्वरी ,सुजीत ठाकुर ,को रखा गया है । उक्त समस्त जानकारी मीडिया प्रभारी विशेष सिंह राजपूत एवं विक्रम बारोड द्वारा दी गई।