BREAKING NEWS
latest


 


श्री मंशा महादेव व्रत हुआ आरंभ, शिवालयों में लगी भीड़

Sawan Month, Sawan 2022 Parad Shivling,Mansha Mahadev Vrat,mansa mahadev vrat 2022 date मनसा व्रत कब है 2022 2022 में मनसा व्रत कब है मनसा व्रत किस तारीख को है मनसा व्रत कितनी तारीख को है मनसा महादेव व्रत के नियम मनसा महादेव का व्रत कब है मनसा व्रत कौन सी तारीख को है.मनसा महादेव का व्रत कब लिया जाता है? मनसा महादेव व्रत कब है 2022? मनसा वाचा व्रत कैसे करते हैं? 2021 में मनसा व्रत कब है?Sawan Month,Sawan Somvar Vrat 2022, Mansha Mahadev Vrat,SAWAN,MONDAY,मनसा महादेव व्रत,sawan month mansha mahadev vrat dhar sardarpur rajgarh,,




   राजगढ़(धार)। भगवान शिव को हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला श्री मंशा महादेव व्रत आज 1 अगस्त सोमवार से आंरभ हो गया । राजगढ़ सहित आसपास अनेक ग्रामों में हज़ारो की संख्या में व्रतधारियों द्वारा यह श्री मंशा महादेव किया जा रहा है। 

  आज श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से आरंभ होकर यह कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चर्तुथी को पूर्ण होगा  इस व्रत के दौरान व्रतधारियों द्वारा शिवलिंग की पूजा की गई। मंशा महादेव के जयकारों से शिवालय गूंजते नज़र आएं। व्रत के दौरान चार माह में आने वाले हर सोमवार को व्रत शिवलिंग की पूजा व  कथा का श्रवण विद्वानों के मार्गदर्शन में किया जाएगा। मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए शिवालयों में अल सुबह से ही व्रतधारियों का व्रत संकल्प लेना शुरू हो गया था।

   राजगढ़ नगर के अति प्राचीन पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर पर सुबह से ही व्रतधारियों का आना शुरू हो गया था जिसके बाद शिवलिंग की पूजा अर्चना की गई।  ॐ नमः शिवाय और श्री मंशा महादेव  के जयकारों से मन्दिर गुंजयमान हो गया। अति दिव्य सबकी कामनाओं को पूर्ण करने वाला सभी कार्यों को सफल करने वाला महादेव का श्री मनसा महादेव व्रत पूज्य गुरुदेव श्री पुरुषोत्तम जी भारद्वाज के पावन सानिध्य में आरम्भ हुआ। उन्होंने मंशा महादेव की कथा का श्रवण कराया। बड़ी संख्या में व्रतधारी उपस्थित रहे। हा
« PREV
NEXT »