राजगढ़ (धार)। राजगढ़ नगर में श्री शिव महापुराण का भव्य आयोजन आज 3 अगस्त से आरंभ होकर से 9 अगस्त तक उदय गार्डन में दोपहर 12:00 से 3:00 तक चलेगा। कथा क्षेत्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य श्री सुभाष जी शर्मा दत्तीगांव के मुखारविंद से की जा रही है ।
इस दौरान कथा श्रवण की जा रही है साथ ही सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं सवा लाख महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान भी प्रारंभ हो गया है प्रथम दिन लगभग 20,000 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजन किया गया । कथा के समापन दिवस पर सिद्ध किए जा रहे है रुद्राक्ष का वितरण समस्त भक्तों को किया जाएगा। आज की प्रसादी का लाभ स्वर्गीय नारायण जी हरीश चंद जी बानिया परिवार के द्वारा लिया गया।
समिति के नवीन बानिया ,देवेंद्र यादव ,गिरधारी चौधरी, गोलू परमार, नितिन राठौड़, सुमित अवस्थी, अंतिम यादव,रमेश राजपूत, राधेश्याम बारोट, संजय सोनी आदि सभी कार्यकर्ता बंधुओं इस आयोजन में जुटे हुए है।