BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

कराटे खेल लेखक डॉ. प्रदीप कुमार यादव के बारे में जानिए,मुंबई के राजभवन में मिला है राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा अटल नैशनल अवार्ड

#indianbookstagrammer #newreleases #readingisfun #bookreviews #indianbooks #mybookfeatures #authorcommunity #authorsofinsta #aspiringauthor #shotokankarate #indianauthors #karatedo #shotokan #karate #kumite #booknerds #bookrecs #bookstagramindia #karatebook #book #bookstagrammer #worldrecordholder #igbook #bookstagram #awards #instagood #instabooks #books #karatebooks


  राष्ट्रीय :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानने वाले कराटे खेल लेखक डॉ. प्रदीप कुमार यादव को 23 मई, 2022 को महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी द्वारा अटल राष्ट्रीय पुरस्कार (भारत के पूर्व प्रधान मंत्री, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में) से राजभवन, मुंबई, महाराष्ट्र में सम्मानित किया गया। इस समारोह में पुरस्कार विजेता खेल, संगीत, सामाजिक कार्य, चिकित्सा, फैशन उद्योग, बॉलीवुड और साहित्य से थे जिन्होंने समाज के उत्थान के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में बहुत योगदान दिया था। यह सम्मान समारोह अटल भारत स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन, भोपाल द्वारा स्पेशल ओलंपिक भारत, सेंट्रल क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी और एन्सेम्बल एंटरटेनमेंट्स इंटरनेशनल के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस आयोजन को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन, इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ डिप्लोमैट्स, घाना यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन-गुना, इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी, इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और महर्षि वाघभाटा आयुर्वेद और योग शिक्षक संस्था द्वारा समर्थन दिया गया था।

   5 विश्व रिकॉर्ड धारक और 10 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कराटे पुस्तक के लेखक डॉ. प्रदीप कुमार यादव राज्यसभा सचिवालय, भारत की संसद के एक अधिकारी हैं। उन्हें वर्ल्ड कराटे फेडरेशन, स्पेन की ओर से कराटे में ब्लैक बेल्ट थर्ड डॉन से सम्मानित किया गया है। हाल ही में लेखक डॉ. प्रदीप कुमार यादव ने 'शोटोकन कराटे: ईज़ीएस्ट वे टू गेट ब्लैक बेल्ट' नामक कराटे किताब लिखी है जो कि पूरी तरह से रंगीन, कॉफी-टेबल आकार, और शोटोकन कराटे पर एक सचित्र पुस्तक है जिसने 5 विश्व रिकॉर्ड जीते हैं और 10 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं, जिसमें निम्न अवार्ड शामिल हैं:

1.नेल्सन मंडेला नोबेल शांति पुरस्कार 2022
2. सैन फ्रांसिस्को बुक फेस्टिवल अवार्ड्स 2021
3. लिटरेरी टाइटन सिल्वर अवार्ड 2021
4. हॉलीवुड बुक फेस्टिवल अवार्ड्स 2021
5. अमेरिका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2021
6. हार्वर्ड (लंदन) वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 2021
7. इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2021 
8. एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2021
9. एलीट बुक अवार्ड 2021
10. ब्लूरोज बुक अवार्ड 2021
11. कैसुरा बुक अवार्ड 2021
12. रवींद्रनाथ टैगोर अंतर्राष्ट्रीय कला और साहित्य पुरस्कार पुरस्कार 2021
13. साहित्यकोष सम्मान 2021
14. लिटरेरी आइकॉन अवार्ड 2021
15. फॉक्सक्लूज इंडिया प्राइम अवार्ड्स 2021 
16. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2021
17. एलआईएफटी अवार्ड 2022
18. फायरबर्ड बुक अवार्ड 2022
19. इन्सपायरिन्ग इंडियन 2022
20. सिल्विया प्लाथ मेमोरियल लिटरेरी प्राइज 2022
21. डॉक्टरेट की मानद उपाधि 2022 (सेंट मदर थेरेसा विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया)।







#indianbookstagrammer #newreleases #readingisfun #bookreviews #indianbooks #mybookfeatures #authorcommunity #authorsofinsta #aspiringauthor #shotokankarate #indianauthors #karatedo #shotokan #karate #kumite #booknerds #bookrecs #bookstagramindia #karatebook #book #bookstagrammer #worldrecordholder #igbook #bookstagram #awards #instagood #instabooks #books #karatebooks
















  यह पुस्तक दुनिया भर के 160 देशों में ईबुक और पेपरबैक प्रारूप में अमेज़न पर उपलब्ध है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपनी बेटी तनाया यादव और पत्नी सुदेश यादव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस भव्य सफलता को प्रोत्साहित करने और हासिल करने के लिए दिया।

   माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू और माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने उन्हें इस महान सफलता के लिए सम्मानित किया है। डॉ. यादव ने कराटे खेलों में हजारों बच्चों, लड़कियों और लड़कों को प्रशिक्षित किया है, जिसके परिणामस्वरूप फिट इंडिया मूवमेंट, खेलो इंडिया मूवमेंट और आत्म-निर्भर भारत की सफलता भी मिली है। उनके आदर्श प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। 

 डॉ. यादव ने कराटे को विश्व स्तर पर युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाने की अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण से हमारे देश को गौरवान्वित और एकजुट किया है। कई इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया ने उनकी सफलता के सम्मान का समर्थन किया है।

उनके सभी पुरस्कार, सम्मान, वीडियो और मीडिया समाचार यहां उपलब्ध हैं:

Instagram link:

YouTube link:


YouTube link for National Award:

« PREV
NEXT »