स्टोरी-शेख शाहिद. बिहार के एक छोटे से गाँव के रहने वाले हैं, और वे एक प्रसिद्ध कलाकार हैं | और अब इनको कौन नही जानता, इन्हों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ हद तक काफी नाम कमाया है, ये छोटे से गांव के भले ही हैं लेकिन इनके गाने सभी को प्रसन्न करता है और शेख शाहिद को काफी लोग पसंद भी करते हैं |
शेख शाहिद, का जन्म 07-05-2004 को हुआ है, इनका पूरा नाम, Md Sahid Miya है और इनको लोग Shekh Shahid (शेख शाहिद) के नाम से जानते हैं, शेख शाहिद का जन्म दरभंगा जिला के (करहरी) गांव में हुआ है, इनके पिता का नाम, मो. फराद मिया है, इनकी माता का नाम, रब्बानी खातून है।
शेख शाहिद जब 17 वर्ष के थे तो इनका 11th का परीक्षा दरभंगा में हुआ था, उससे पहले कई साल से शेख शाहिद को गाना गाने में बहुत अच्छा लगता था।
शेख शाहिद एक ऐसे कलाकार हैं जो कठिन परिस्तिथियों में भी सहज बने रहे, इनके पास कोई ऐसा व्यक्ति नही तो जो कि इनकी मदद करें, लेकिन शेख शाहिद ने खुद के दम पर Bollywood Industry में नाम कमाया है, शेख शाहिद अब एक प्रसिद्ध कलाकार हैं, इनके YouTube Channel, हैं जिनपे Millions में व्यूज आते हैं, क्यों कि शेख शाहिद को इंडिया भर में ही नही बल्कि कई सारे देश में इनके गांव को सुना जाता है,शेख शाहिद का YouTube चैनल [ Shekh Shahid ] नाम से ही हैं,