राजगढ़ (धार) । मध्य प्रदेश अखिल
भारतीय सौधर्म वृहत तपागच्छीय त्रिस्तुतिक श्री संघ की कार्यकारणी राष्ट्रीय
अध्यक्ष चंपालाल वर्धन ,राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पराज वोहरा ,संतोष जैन नाकोडा प्रदेश
अध्यक्ष ,शोकीन जैन प्रदेश महामंत्री ,अर्पित चत्तर प्रदेश कोषाध्यक्ष ,राष्ट्रीय मंत्री
अनिल चौपड़ा की अनुशंसा पर अखिल भारतीय सौधर्म वृहत तपागच्छीय त्रिस्तुतिक श्रीसंघ
मध्य प्रदेश इकाई का रविवार को मेवासा में आयोजित प्रथम बैठक में राजगढ़ नगर के युवा
समाज सेवी सचिन कांतीलाल शांतीलाल सराफ राजगढ़ को अ . भा . त्रिस्तुतीक श्रीसंघ
म.प्र . ईकाई के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया था।मनोनीत होने पर नगर में चल
रहे 400 दीनी वर्षीतप तपस्वियों दुवारा सचिन सराफ का मंगलवार को सुबह
पोरवाल धर्मशाला में वर्षीतप के वयोवृद्ध तपस्वी रमणलाल संघवी, भेरूलाल भंडारी ने
तिलक लगाकर माला पहनाकर, अजित खाबिया ,मांगीलाल मामा एव संजय मामा शाल श्रीफल से बसंतीलाल मेहता, छोटे लाल मामा
दुवारा साफा पहनकर सम्मान किया। अभिनंदन पत्र का वाचन अनिल खजांची ने किया । साथ
ही श्रीमती ममता सराफ का मंजू बेन पावेचा,अंगूर खजांची,मीना बाफना,हंसा बेन,अंगूर बेन ईमलीवाला
स्वेता मेहता आदि ने बहुमान किया।
कार्यक्रम का संचालन सुनील कांग्रेसा ने किया। इस अवसर पर आशीष जैन अजित मेहता जोनेश छजलानी आदी वर्षीतप के आराधक मौजूद थे आभार सुनील बाफना ने माना। इस आयोजन में सचिन सराफ द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो की अनुमोदना की ।
जिसमें प. पु. आचार्य राजेन्द्रसूरिश्वरजी म.सा. की स्वर्गारोहण पुण्य
भूमि एवं प . पू . आचार्य श्री नवरत्नसागर सूरिश्वरजी म.सा. की जन्म पुण्य भूमि पर
स्थित अती प्राचीन श्री महावीर स्वामीजी मन्दिर की ध्वजा एवं अति प्राचीन श्री
आदेश्वरजी मन्दिर की ध्वजा का लाभ लेने वाले एवं प.पू. आचार्य श्री ऋषभचन्द्र
सूरिश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से वर्षीतप के लगभग 88 तपस्वियों के सम्पूर्ण वर्षीतप एक समय
पारणा करवाने वाले , और भी अनैक समाजसेवा के कार्य करने वाले दानवीर सचिन सराफ को
तपस्वियों की ओर से कहा कि सचिन भाई आप इसी प्रकार जिनशासन एवं समाजसेवा के कार्य
करते रहे और समाज की शौभा बढ़ाते रहे । आप स्वस्थ्य रहे , प्रसन्न रहे एव सदैव मानव सेवा
के कार्य करने की प्रेरणा दी गई।
ज्ञात रहे बुधवार को अखिल भारतीय सौधर्म वृहत तपागच्छीय
त्रिस्तुतिक श्रीसंघ मध्य प्रदेश इकाई के दुवारा दादा गुरुदेव राजेन्द्र सूरिजी की
स्वर्गवास पुण्य भूमि राजगढ़ पर संतोष जैन नाकोडा प्रदेश अध्यक्ष एव शैलेश अम्बोर राष्ट्रीय मंत्री ने घोषणा कर पद प्रमाण
पत्र प्रदान किये थे।
जिसमे राजगढ़ श्री संघ अध्यक्ष मणिलाल
खजांची एव छोटेलाल मामा प्रदेश सरंक्षक , सेवंतीलाल मोदी परामर्शदाता, बसंतीलाल मेहता
जीवदया मंत्री ,अनिल खजांची वेयावच एवं विहार मंत्री, अभय पुरानी , संदीप खजांची ,राजेंद्र खजांची ,संतोष चतर , सुरेश कापड़िया ,नरेंद्र भंडारी , दिनेश चत्तर
कार्यकारिणी सदस्य राहुल (गोलू) सेठ वाचनालय मंत्री ,तेज कुमार खजांची
स्वास्थ्य मंत्री ,संदीप सराफ़ प्रदेश प्रवक्ता ,जोनेश जैन वाचनालय मंत्री, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील बाफना को मनोनीत किया था।