BREAKING NEWS
latest

पांच दिवसीय शोषित बच्चों के लिए जागरूकता अभियान शिविर का समापन

 


  


  ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल हातोद में देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट और पहल इनिशिएटिव फॉर सोशल चेंज संस्था द्वारा  पांच दिवसीय निःशुल्क समर कैंप  लगाया गया था जिसमें मुख्य रुप से चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098  की विशेषता   बताते हुए कहा कि यदि कोई अपरिचित हमें कहीं ले जाता हो या कोई अशोभनीय हरकत करता हो या किसी भी प्रकार का शोषण करता हो तो इस नंबर पर तुरंत कॉल करें व इसकी सहायता से खुद की व दूसरों की हम सुरक्षा  कर सकते हैं साथ ही बच्चों को लगातार 5 दिन तक डांसिंग आर्ट एंड क्राफ्ट योगा टीम बिल्डिंग फन एंड पार्टी जैसी अन्य प्रकार की गतिविधियां के साथ-साथ समाज में चल रही कुरीति बाल विवाह तथा कई प्रकार से शोषित बच्चे जैसे भीख मंगवाना 14 वर्ष से कम बच्चों को स्कूल से वंचित कर श्रमिक कार्य करवाना इत्यादि जानकारी देते हुए बच्चों को विशेष रूप से जागरूक किया जिससे बालक बालिकाओं में जैसे कोई आत्मविश्वास की आंधी आ गई हो बच्चे अपने आप को बहुत सुरक्षित महसूस करने लगे ।







इसी दौरान समारोह में आए हुए अतिथियों द्वारा अपने जीवन के अनुभव को बताते हुए बच्चों से जानकारी पूछी गई की किन-किन प्रकार से बच्चे शोषित होते हैं-

 एक बच्चे ने शराब को सबसे बड़ा शोषण का कारण बताया यह सुनकर अतिथि भी दंग रह गए अतिथि द्वारा पूछने पर बच्चा बताता है कि साहेब शराब बंद करवा दी जानी चाहिए  शराब की वजह हमारे पालक हम बच्चों तथा हमारी माताओं पर अत्याचार करते हैं जिसको सहते हुए जीवन यापन तो हो रहा है परंतु ऐसे माहौल में रहकर अच्छी शिक्षा व अच्छा वातावरण बनाना मुश्किल है क्योंकि परिवार की आधी से अधिक आय पापा के शराब में चली जाती हैं जिसके बाद घर खर्च व हम बच्चों की शिक्षा के लिए व्यवस्था नहीं बन पाती हैं। अतिथि ने बच्चे की सराहना करते हुए कहां की आप अपने घर वालों से निवेदन कर पापा की शराब छुड़ाएं इस और प्रशासन भी प्रयासरत है।


इस कार्यक्रम में गांव के लगभग सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर  हिस्सा लिया  कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि  सरदारपुर SDPO राम सिंह जी मेडा ,अमझेरा थाना  प्रभारी कमल सिंह पंवार के माध्यम से ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल हातोद द्वारा देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट और पहल इनिशिएटिव फॉर सोशल चेंज संस्था को  प्रोत्साहन पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान देसाई फाउंडेशन के एरिया कोऑर्डिनेटर मेघा चौहान और पहल संस्था के संचालक कर्ता सुनील प्रजापत , आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के योगा सहायक कमल मीनारें डांस ट्रेनर कृतिका मारू ,  व ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल संचालक सुंदर सिंह हाडा, संस्था प्राचार्य चंपालाल पाटीदार ,संजय शर्मा श्रद्धे सोलंकी रितिका सोलंकी इत्यादि ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल हातोद का स्टाफ उपस्थित रहा।

« PREV
NEXT »