BREAKING NEWS
latest

देसाई फाउंडेशन गुजरात के द्वारा ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल हातोद में पंच दिवसीय नि:शुल्क समर कैंप



 सरदारपुर(धार)। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल हातोद के प्रयासों से देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट और पहल इनिशिएटिव फॉर सोशल चेंज संस्था द्वारा पांच दिवसीय 20 मई से 25 मई तक निःशुल्क समर कैंप आयोजित किया जा रहा है जिसमें बच्चों को आत्म रक्षक तथा स्वास्थ्य रक्षा के लिए मुख्य रूप से हेल्पलाइन नंबर संबंधित जागरूकता इस समय पर हो रही कई विभिन्न दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए समझाइश व जागरूक किया जा रहा है जिसमें 200 से अधिक बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है।






  पहल इनिशिएटिव फॉर सोशल चेंज संस्थान के माध्यम से बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मोटिवेशन डांसिंग आर्ट एंड क्राफ्ट योगा हेल्थ हाइजीन टीम बिल्डिंग फन पार्टी जैसी एक्टिविटीज के माध्यम से बच्चों का मनोबल तथा मानसिक विकास किया जा रहा है कई प्रकार की सेवाएं जिसमें बच्चों को अगल अलग प्रकार की गतिविधि के माध्यम से बच्चों डांस,आर्ट एंड ग्राफ ,योग स्वचता , टीम बिल्डिंग फन एंड पार्टी कार्यक्रम के दौरान देसाई फाउंडेशन के मेघा मीना चौहान और संचालक कर्ता सुनील प्रजापत व ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे। अनाथ व शोषित बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनको विशेष आवासीय विद्यालय उपलब्ध करवाना जिसमें बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपना जीवन बना सकें।शोषित बच्चों के लिए उनके पालकों (माता-पिता) से मिलकर उनको समझाइश दी जा रही व शासन निर्देश अनुसार गैर कानूनी कार्य बच्चों से करवाना जैसे भीख मंगवाना, 14 वर्ष से कम बच्चों को स्कूल से वंचित करना और श्रमिक कार्य करवाना है।

« PREV
NEXT »