राजगढ़(धार)। धर्म मय नगरी पर आज धर्म कि ज्योत चारो ओर जल रही है,नवरत्न की धन्य धरा पर वीतराग परमात्मा श्री आदिनाथ दादा ओर नवरत्न हेम कमल शत्रुंजय धाम की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित प्रतिदिन अनुष्ठान,अभिषेक ओर परमात्मा निमित सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
बुधवार के लाभार्थी - बुधवार की सुबह की नवकारसी शाह मोतीजी रायचंदजी जैन मुठरिया M.R.परिवार , दोपहर के स्वामीवात्सल्य लाभ स्व.श्रीमती पुखराज बाई कनकमलजी झंडेवाला परिवार , सायंकाल स्वामीवात्सल्य का लाभ स्व. श्री बाबुलालजी, स्व.श्रीमती शांताबाई अम्बोर,स्व.श्री राजमल जी , श्रीमती सूरजबाई अम्बोर परिवार ने लिया।
प्रभु भक्ति ,अंगरचना, आरती का लाभ - परमात्मा की भक्ति , अंगरचना ओर आरती का लाभ श्रीमती प्रेमलता धनराज जी जैन परिवार ने लिया ।
मेहंदी वितरण ओर सांझी का लाभ--- प्रतिष्ठा महोत्सव निमित मेहंदी वितरण ओर सांझी का लाभ सेठ स्व.श्री बाबुलालजी मुठरिया परिवार द्वारा लिया गया ।
दीक्षा पर वन्दन--- नवरत्न के परम शिष्य युवा हृदय सम्राट, क्रांतिकारी संत,युवा आचार्यश्री परम् पूज्य विश्व रत्न सागर सूरीश्वरजी जी म सा के दीक्षा दिवस पर सभी साधु साध्वीजी भगवंतों ओर गुरुभक्तों ने पूज्यश्री को वन्दन किया और आपसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
जन्म कल्याणक - अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव निमित परमात्मा का जन्म कल्याणक , मेरु पर्वत पर , 250 अभिषेक , 56 दिगकुमारी महोत्सव का आयोजन हुआ।