राजगढ़ (धार)। श्री आदेश्वरजी जिन मंदिर ओर नवरत्न हेमकमल व शत्रुंजय धाम राजगढ़ अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव निमित राजगढ़ सकल जैन श्री संघ की ओर से बुधवार की रात्रि में न्यू मधुकर हाई स्कूल परिसर में सर्वधर्म समाज की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर मालव भूषण परम् पूज्य आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरीश्वरजी महाराज साहेब के शिष्य आचार्य श्रीविश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी,गणिवर्य श्रीआदर्श रत्न सागरजी,मुनिराज अक्षत रत्न सागरजी व मुनिराज तीर्थ रत्न सागरजी महाराज आदि की पावन निश्रा बैठक हुई जिसमे युवा आचार्य श्रीविश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी ने कहा कि यह नगर का आयोजन नही बल्कि राजगढ़ नगर एक परिवार है,उसमे छोटे बच्चों से लगाकर बड़ो तक सभी को सम्मलित होना चाहिए।गनिवर्यश्री आदर्शरत्न सागरजी ने अन्न की महत्वता बताई,बताया अन्न की कमी नही होना चाहिए कोई वंचित नही रहना चाहिए,अन्न का अपमान होने से जीवन दुःख मय बन जाता है।
गुरुवार के लाभार्थी - सुबह की नवकारसी का लाभ स्व.श्रीमती शकुंतला रमनलाल संघवी परिवार , सुबह के के स्वामीवत्सल्य का लांभ स्व.श्री अमृतराव जी जैन की स्मृति में परिवार जनों ने लिया। सायंकाल स्वामीवत्सल्य का लाभ ---- शाह सेठ श्री तोड़ जी केशरीमल जी ,स्व.श्री रतनलाल जी स्व.ताराबाई,स्व.श्री पुनमचंद फरबदा की स्मृति में परिवार जनों द्वारा लिया गया।
मनमोहक आयोजन ---- प्रभु की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव निमित सुंदर मनमोहक विनीता नगरी में संगीत भक्तिमय द्वारा प्रभु जी का मामेरा ,लग्न महोत्सव,प्रियंवदा दासी बधाई ,नामकरण, पाठशाला गमन ओर बारात आदि सुंदर आयोजन किया गया ,जिसको सेकड़ो भक्तो ने निहारा।
नगर चौरासी के लाभार्थी-श्री सुधीर कुमार जवाहरलाल जी पन्नालालाजी जैन परिवार ने नगर के सभी धर्म प्रमुखों व समाज जनों को अंजनशलाका महोत्सव निमित नगर चौरासी ( फले चुंदड़ी) में पधारने की भावभरी विनन्ति की ।
सभी धर्म के प्रमुखों व समाजजनों का बहुमान श्री ऋषभदेव मोतीलाल पेढ़ी ट्रस्ट ने किया। संचालन राजेश कामदार व आभार सुरेश काग्रेसा ने माना ।