BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

प्रेस क्लब द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न,लगभग 500 लोगो ने लिया लाभ.....




  राजगढ़ (धार)। प्रेस क्लब राजगढ़ के सहयोग से जिला आयुष विभाग के तत्वाधान में एवं विशेष सहयोगी नीलेश सोनी अध्यक्ष,सराफा एसोसिएशन व लक्ष्मण डामेचा,समाजसेवी द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन 28 अप्रैल गुरुवार को   यह आयोजन न्यू मधुकर हाई स्कूल मेला मैदान पर सपन्न हुआ । शिविर का शुभारंभ में जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेशचंद्र मुवेल,नरेश वागुल,विशेष सहयोगी नीलेश सोनी(अध्यक्ष,सराफा एसोसिएशन)व लक्ष्मण डामेचा (समाजसेवी ) द्वारा भगवान धन्वंतरि का पूजन कर माल्यापर्ण किया। उसके बाद उदबोधन हुए। संचालन अक्षय भंडारी द्वारा किया। आभार प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील बाफना नें माना।





आयुष राज्य मंत्री के नाम ज्ञापन दिया मांगो को लेकर

    प्रेस क्लब के मीडिया प्रभारी अक्षय भंडारी व प्रेस क्लब सदस्यों ने जिला आयुष अधिकारी रमेश चन्द्र मुवेल को आयुष राज्य मंत्री श्री राम किशोर कावरे जी के नाम ज्ञापन सौपकर राजगढ़ नगर में सर्वसुविधायुक्त शासकीय औषधालय खोंलने की मांग की। साथ आयुष क्योर एप्प पर पूरे प्रदेश के आयुष डॉक्टर उपलब्ध हो। साथ औषधि दवाइयां सरदारपुर विकासखंड में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही है इस समस्या का निराकरण करने की मांग की।




  इन डॉक्टरो ने दी सेवाए: डॉक्टर नरेंद्र नागर (होम्योपैथी विशेषज्ञ),डॉ.महेंद्र माकोड़े (MD मेडिसिन)(ह्रदय रोग,मधुमेह, उच्च रक्त चाप विशेषज्ञ),डॉ. अतुल तोमर ( पंचकर्म विशेषज्ञ) जोड़ो के दर्द,गठिया आदि के विशेषज्ञ),डॉ. डोगर सिंह वर्मन ( उदर रोग विशेषज्ञ),डॉ. कैलाश चौहान (आँख,कान,गला,शिरोरोग विशेषज्ञ)
,डॉ. भाग्य श्री नावड़े ( स्त्री रोग विशेषज्ञ),डॉ. अशोक मण्डलोई (त्वचा रोग विशेषज्ञ),डॉ. गायत्री मुवेल (होम्योपैथी विशेषज्ञ, त्वचा,स्त्री रोग,पेट रोग),डॉ. सेत सिंह सोलंकी(पथरी रोग,अर्श,भगन्दर,गुर्दा रोग विशेषज्ञ),डॉ मुकेश तंगवाल,डॉ.खुमसिंह मोरी,डॉ. चेतन पाटीदार(सरदारपुर),डॉ. संगीता अलावा,डॉ. सुभद्रा मोरी,डॉ. नीतू कोलारे,डॉ सचिन वर्मा (होम्योपैथी व सामान्य रोग) ने अपनी सेवाएं दी। इन सभी डॉक्टरो व स्टाफ  की भोजन व चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई।




लगभग 500 लोगो ने शिविर में लिया लाभ-


 इस शिविर में लोगो का आंरभ सुबह 8 बजे से ही आरंभ हो गया था,लगभग 3 बजे तक लगभग 500 लोगो ने लाभ लिया । साथ आयुष क्योर एप्प के बारे जानकारी दी और डाऊनलोड करवाया।

 शिविर का समापन पर जिला शिक्षा अधिकारी  महेंद्र शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे इस बीच उन्होंने इस आयोजन की सराहना की ओर उनके हाथों से सभी डिस्पेंसरी डॉक्टर स्टाफ़ को शील्ड देकर सम्मानित किया । साथ ही विशेष सहयोगी नीलेश सोनी व लक्ष्मण डामेचा,रोहित भंडारी का भी शील्ड देकर सम्मान किया गया। 

  प्रेस अध्यक्ष सुनिल बाफना,दीपक पावेचा,अजय राजावत, प्रभु रेवर,रमेश राजपूत,सुंदर सिंह हाड़ा,समंदर राजपूत,दीपक प्रजापति,गणेश मारू,माधव माहेश्वरी,विशेष  सिंह राजपूतअभिषेक राठौर आदि पत्रकारगण उपस्थित रहे।
« PREV
NEXT »