राजगढ़(धार)। धार-महू लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद छतरसिंह दरबार का धुलेट मंदिर के धार्मिक आयोजन में आगमन हुआ।
धुलेट में धार जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव यादव,सांसद प्रति.बलबहादुरसिंह राठौर,आदि सम्मिलित हुए। वही राजगढ़ ब्रह्मा कुमारी आश्रम पर अनिता बहन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष निलेश सोनी,गौरव सराफ,संदीप यादव,श्रधेय सोलंकी,नितीन कहार, राजू जाधम,द्वारा समिति संयोजक व सांसद प्रति. डॉ.बलबहादुरसिंह राठौर के मार्गदर्शन में साफा बांधकर स्वागत किया गया।वही ब्रह्माकुमारी आश्रम द्वारा शाल-श्रीफल व माला द्वारा स्वागत किया गया।आश्रम के भक्तमण्डल उपस्थित थे।सरदारपुर हॉस्पिटल में 27अप्रैल को लगने वाले स्वास्थ्य मेले का निमंत्रण सांसदजी को डॉ. एम.एल.जैन,सांसद प्रति.डॉ.बलबहादुरसिंह,भाजपा नेता निलेश सोनी,ने दिया।
श्री राजेन्द्र जैन भवन पर विराजित बंधु बेलड़ी गुरुदेव श्री हितेषविजय जी म.सा. के दर्शन किए व आशीर्वाद लिया।