राजगढ़(धार)। आचार्यदेवेश श्री ऋषभचंद्रसूरिष्वरजी मसा के आज्ञानुवर्ती, श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के स्तंभकार एवं ज्योतिषाचार्य मुनिप्रवर जयप्रभविजयजी मसा के शिष्यरत्न मालव केसरी प्रवचनकार वरिष्ठ मुनिराजश्री हितेषचंद्र विजयजी मसा एवं ज्योतिषरत्न श्री दिव्यचंद्र विजयजी मसा का 23 अप्रैल 2022 शनिवार को राजगढ़ नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा। इसके लिए राजगढ़ सकलश्री संघ ने पूर्ण तैयारियां कर ली है। तय दिन यानी 23 अप्रैल को सुबह 9 बजे श्री नाकोड़ा, पार्ष्वनाथ जैन मंदिर राजेंद्र कॉलोनी से भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। यह चल समारोह श्री राजेंद्र भवन पहु चेगा। इसके बाद मुनिद्वय की धर्मसभा का आयोजन भी किया जाएगा। समाज के दीपक जैन ने बताया कि मुनिद्वय तीन वर्ष बाद राजगढ़ नगर पहुंच रहे हैं। दरअसल, वे तीन वर्ष से ही दक्षिण भारत में विहार कर रहे थे। अब करीब 7 हजार किमी का सफर तय कर वे राजगढ़ पहुंचेंगे। दीपक जैन ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे राजेंद्र कॉलोनी में नवकारसी का आयोजन होगा। इसके लाभार्थी मनीष च्वाइस एवं भूपेंद्र कांकरिया रहेंगे। सुबह 11 बजे श्री ओसवाल धर्मशाला में सकल जैनश्रीसंघ का स्वामी वात्सल्य होगा।
Most Reading
-
मनोरंजन । सोशल मीडिया पर हिंदी फिल्मों के प्रतिष्ठित अभिनेता गोवर्धन असरानी को लेकर मंगलवार को एक अचानक अफवाह फैल गई, जिसमें उनके निधन क...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...


