राजगढ़(धार)। रंग पंचमी पर्व नगर में इस वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा। 22 मार्च मंगलवार रंग पंचमी पर्व पर एक विशाल फागोत्सव यात्रा दत्तीगांव सोश्यल ग्रुप द्वारा माताजी मंदिर राजगढ़ से प्रातः10बजे निकाली जाएगी। यात्रा के विशेष सहयोगी सराफा एसोसिएशन राजगढ़ है।
आयोजनकर्ता निलेश सोनी ने बताया कि परमपूज्य गुरुदेव श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज के मार्गदर्शन में यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के मुख्य अतिथि हर्षवर्द्धनसिंह दत्तीगांव,(पूर्व अध्यक्ष कृषि उपज मंडी),डॉ बलबहादुसिह राठौर (सांसद प्रति.),विशेष अतिथिगण वेलसिंह भूरिया (पूर्व विधायक),संजय बघेल (जिला पंचायत सदस्य), करणसिंह वसुनिया(भाजपा जिला मंत्री), मुकेश केवल (भाजपा जिला मंत्री) रहेंगे।
यह रहेंगे यात्रा के आकर्षण केंद्र: यात्रा के मुख्य आकर्षण में धर्मध्वजा,श्री राधाकृष्ण रथ,ऊंट,तोप द्वारा पुष्पवर्षा, कलर ब्लोवर मशीन,ढोल, डीजे,आदि रहेगी। यात्रा की ड्रोन कैमरे द्वारा शूटिंग की जाएगी। वही प्रसिद्ध गायक कलाकार शशांक तिवारी कुन्दनपुर अपने गायन की विशेष प्रस्तुति देंगे।
माताजी मंदिर समापन पर स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी। फागोत्सव यात्रा माताजी मंदिर राजगढ़ से प्रातः 10 बजे प्रारम्भ होकर श्री गणपति अम्बिका स्वागत द्वार से मैन चौपाटी से तीन बत्ती चौराहा होते हुए लाल दरवाजा से जैन चौक से चबूतरा चौक मैन चौपाटी से पुराना बस स्टैंड से नया बस स्टैंड होते हुए माताजी मंदिर पर समापन होगा। प्रशासन द्वारा यात्रा को लेकर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे है।आयोजक दत्तीगांव सोश्यल ग्रुप,विशेष सहयोगी सराफा एसोसिएशन ने क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धार्मिक फागोत्सव यात्रा में सम्मिलित होने का निवेदन किया है। यात्रा में अबीर गुलाल का ही उपयोग होगा।पानी का उपयोग न करे। सूखे रंगों से निकलने वाली रंग बिरंगी यात्रा पूर्ण रूप से धार्मिक रंगों में रंगी रहेगी।