BREAKING NEWS
latest


 


रंगपंचमी के पावन अवसर पर भव्य बाबा खाटू वाले श्याम की शोभा यात्रा एवं फाग महोत्सव

Shyam Deewane, Google News,times of Malwa Web News portel


  राजगढ़(धार)। नगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बाबा श्याम की भव्य फाग यात्रा श्री राम मंदिर लोहार समाज से श्याम दीवाने परिवार  राजगढ़ के द्वारा प्रातः 10:00 निकाली जा रही है! 

   इस फाग यात्रा में बाबा श्याम का भव्य दरबार रथ पर सवार होकर ढोल-ताशा, डीजे के साथ नगर भ्रमण करेंगे। साथ ही बाबा के भक्त निशान लेकर चलेंगे एवं सभी भक्त सूखे रंगों एवं फूल,गुलाल की होली खेलेंगे।

 इस यात्रा का मुख्य आकर्षण बाबा श्याम का भव्य दरबार,डीजे पर बाबा के फाल्गुन भजन के साथ भक्त नाचेंगे व मशीनों के द्वारा गुलाल उड़ाया जाएगा, तोप के द्वारा फूल उड़ाये जाएंगे।

 यह यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए श्री राम मंदिर लोहार समाज पर पहुंचकर महाआरती प्रसादी एवं तत्पश्चात समापन किया जाएगा।

« PREV
NEXT »