राजगढ़(धार)। जिनशासन गौरव आचार्य भगवंत श्री उमेशमुनि जी म.सा के सुशिष्य बुद्ध पुत्र प्रर्वतक श्री जिनेंद्र मुनि जी म.सा की आज्ञानुवर्ती संयम प्रभाविका पुज्या महासती श्री संयमप्रभा जी म.सा आदि ठाणा 7 का वर्ष 2022 का आगामी चातुर्मास राजगढ स्थानक भवन पर होगा, ईस चातुर्मास की घोषणा रविवार को इन्दौर शहर के कीमती गार्डन मे आयोजित चातुर्मास घोषणा महोत्सव के आयोजन कार्यक्रम मे पुज्य प्रवर्तक श्री जिनेंद्र मुनि जी म.सा ने की।
गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य हेमंत वागरेचा ने बताया की राजगढ श्री संघ के 22 सदस्यो का प्रतिनिधि मंडल श्री संघ के वरिष्ठ संरक्षक शैतानमल वागरेचा एवं संघ अध्यक्ष नरेन्द्र मूणत के मार्गदर्शन मे चातुर्मास की विनती लेकर रविवार को प्रवर्तक श्री जिनेंद्र मुनि जी म.सा के पास इंदौर नगर पहुंचा था, संघ की ओर से एस.कुमार बुरड ने चातुर्मास प्रदान करने के लिए प्रवर्तक श्री के समक्ष विनती प्रस्तुत करी, पुज्य जिनेंद्र मुनि जी म.सा ने राजगढ स्थानक श्री संघ की विनती को सहजता से स्वीकार करते हुए पुज्य महासती श्री संयमप्रभा जी म.सा आदि ठाणा का आगामी चातुर्मास राजगढ नगर को प्रदान करने की घोषणा करी, वहां उपस्थित सभी सदस्यो ने पुज्य श्री की जयकार करते हुए प्रवर्तक श्री प्रति कृतज्ञता व्यक्त करी, चातुर्मास प्राप्ति के समाचार से सम्पूर्ण राजगढ जैन संघ मे उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया, सभी सदस्यो ने एक दूसरे को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त करी।
पुज्य प्रवर्तक श्री जिनेंद्र मुनि जी म.सा आदि ठाणा का आगामी चातुर्मास झाबुआ नगर मे होगा।