राजगढ़(धार)। शीतला सप्तमी की पूजा-अर्चना के तहत अति प्राचीन श्री शनि शीतला माता के मंदिर में बुधवार रात्रि 11:30 बजे से ही दर्शन के लिये जमावड़ा लगने लगा। मध्यरात्रि 12 बजे से ही महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर विधिवत बास्योड़ा का प्रसाद चढ़ाने का सिलसिला चलते रहा। विधिवत रूप से महिलाओं ने शीतला माता का जलाभिषेक, पूजा -अर्चना कर बास्योड़ा की प्रसादी चढ़ाई। महिलाओं ने भोग लगाकर परिवार की खुशहाली की कामना की गई। उसके बाद उखेड़ी कि पूजा महिलाओं द्वारा की गई।