BREAKING NEWS
latest


 


एचिवर्स कॉलेज में नेशनल बिजनेस आयडिया कॉम्पिटिशन सम्पन्न



 कल्याण -  कल्याण के प्रसिद्व एचिवर्स कॉलेज में राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा  का आयोजन किया गया था। जिसमे कुल 25 से अधिक एंट्री आयी हुई थी। सभी स्पर्धकों के अपने अपने आयडिया को उपस्थित पैनलिस्ट के समक्ष प्रस्तुत किया। कोविड को ध्यान में रख कर यह आयोजन ऑनलाइन भी रखा गया था। 





 इस कार्यक्रम में सी ए कौशिक मुख्य  अथिति के रूप में आमंत्रित थे । उन्ही के साथ सी ए पाठक, दिनेश असरानी , प्रो डॉ दिनेश गुप्ता, एडवोकेट रुपाली, सुमित पाटिल, जोशी सर, प्राचार्या सोफिया मेम, सना खान मेम तथा कॉलेज के ट्रस्टी डॉ सी ए  महेश भिवण्डीकर सर थे।

 प्रो डॉ दिनेश गुप्ता ने अपने वक्तव्य में आयडिया के पांच सूत्र बताए। आयडिया, लीगल, सिस्टम, कम्युनिकेशन तथा कॅश फ्लो की बात कही। 

 सभी अतिथियों ने अपने अपने वक्तव्य से स्पर्धकों का उत्साह बढ़ाया।

 डॉ महेश भिवण्डीकर ने इस 75 आजादी के महापर्व को लेकर 75 इंटरप्रेटर को ट्रेनिंग देकर उन्हें तैयार करने का विजन बताया।

 सभी स्पर्धकों ने एक से बढ़ कर आयडिया शेयर किए। इस कार्यक्रम को कॉलेज के सभी स्टॉफ ने भरपूर सहयोग किया।

« PREV
NEXT »