BREAKING NEWS
latest



 

नगर में हुआ खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन, बड़ी संख्या में भक्तजन हुए सम्मिलित

 


 राजगढ़ (धार)। राजगढ़ नगर वैसे तो तीर्थों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध है वहीं भक्तों की भी संख्या यहाँ बहुतायत में देखी जाती है । नगर में श्याम प्रेमी अम्बेडकर ग्रुप द्वारा शुक्रवार को श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें नगर के भजन गायक राजू आँचल को भी श्याम प्रेमियों की मनुहार करने पर अपने भजनों से समा बांधा वहीं नगर के भजन गायक सूरज कुमावत ने अपने मधुर सुरों से बाबा श्याम को अर्ज़ी लगायी । नगर में आए दिन अपनी मधुर वाणी की छाप छोड़ने वाले गौरव आँचल ने भी अपने मुखरविंद से बाबा श्याम का नवीन भजन “श्याम नाम की तो महिमा बड़ी है” भजन प्रस्तुत किया, अंतिम प्रस्तुति अपनी ओजस्वी वाणी से प्रसिद्ध रतलाम के जीतु धोरा ने दी तथा भजनो से भक्तों के दिल गदगद कर दिए । कार्यक्रम में छप्पन भोग, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा कर मनाया गया । कार्यक्रम की उक्त जानकारी जयेश वैष्णव ने दी ।

« PREV
NEXT »